---विज्ञापन---

Sidharth-Kiara Marriage: सिद्धार्थ और कियारा का Wikipedia पर बदला मैरिटल स्टेटस, जानें सिद्धार्थ ने किस रंग की पहनी थी शेरवानी

Sidharth-Kiara Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth-Kiara Marriage) ने मंगलवार को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में 7 फेरे लिए। इसी के साथ वे शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान पूरे होटल को विदेशी फूलों से सजाया गया था। इससे पहले बैंडबाजे के साथ धूमधाम से बारात निकाली […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 7, 2023 22:20
Share :
Sidharth-Kiara Marriage, Jaisalmer Suryagarh Palace, Sidharth-Kiara marital status, Wikipedia, Rajasthan News, Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding, Suryagarh Palace, Karaj Johar, Bollywood
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियल शादीशुदा हो गए हैं।

Sidharth-Kiara Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth-Kiara Marriage) ने मंगलवार को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में 7 फेरे लिए। इसी के साथ वे शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान पूरे होटल को विदेशी फूलों से सजाया गया था।

इससे पहले बैंडबाजे के साथ धूमधाम से बारात निकाली गई। बैंड दिल्ली से बुलाया गया था। इसमें करण जौहर, शाहिद कपूर ने जमकर डांस किया। बारात पहुंची तो सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान कियारा ने पिंक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने सफेद रंग की एबरॉडी की शेरवानी पहन रखी थी।

बारातियों के लिए भी ड्रेस कोड था। दुल्हन की तरफ से आए लोगों ने गोल्डन कलर का साफा पहना था, जबकि सिद्धार्थ की तरफ से आए लोगों ने पिंक कलर का साफा पहना था।

और पढ़िए –Sidharth-Kiara Marriage: मेहंदी के फंक्शन में साउंड सिस्टम हुआ खराब, कियारा-सिद्धार्थ का फूटा गुस्सा

Sidharth-Kiara Marriage, Jaisalmer Suryagarh Palace, Sidharth-Kiara marital status,

बैंडबाजे के साथ धूमधाम से बारात निकाली गई। बैंड दिल्ली से बुलाया गया था।

स्वर्णलेखा ने कियारा को सजाया

कियारा को सजाने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता आई थीं। उनकी टीम शनिवार को ही जैसलमेर पहुंच गई थी। अमित ठाकुर ने कियारा का हेरस्टाइल किया। अब रिसेप्शन चल रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा मुंबई से जैसलमेर पहुंची हैं।

बदला कियारा-सिद्धार्थ का मैरिटल स्टेटस

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियल शादीशुदा हो गए हैं। विकिपीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा के मैरिटल स्टेटस को बदल दिया गया है। विकीपीडिया पर एक दूसरे के जीवनसाथी के रूप में उनके नाम जोड़े गए हैं। हालांकि पति-पत्नी के तौर पर अभी दोनों की एक साथ तस्वीर मीडिया के सामने नहीं आई है।

और पढ़िए –Sidharth-Kiara Marriage: बावड़ी में लिए सात फेरे, एक-दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच प्यार की शुरुआत शेरशाह के सेट पर हुई थी। हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया। अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।

यह भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ की शादी से जुड़ी दस खास बातें

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Feb 07, 2023 10:06 PM
संबंधित खबरें