---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘भाई ने बताया था लेकिन…’, सुशांत सिंह राजपूत की मौत में क्या था रिया चक्रवर्ती का रोल? बहन श्वेता सिंह ने दिया जवाब

Shweta Singh On Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून, 2020 हुआ था. उनकी मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था. ऐसे में अब एक्टर की मौत के 5 साल बाद बहन श्वेता सिंह ने बात की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 31, 2025 18:17
Shweta Singh, Shweta Singh Breaks Silence On Rhea Chakraborty, Rhea Chakraborty Role in Sushant Singh Rajput Death
सुशांत सिंह राजपूत की मौत में क्या था रिया चक्रवर्ती का रोल? (File photo)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 5 साल हो चुके हैं और आज तक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है. उनका निधन 14 जून, 2020 को हुआ था. सीबीआई की ओर से भी क्लोजर रिपोर्ट सब्मिट कर दी गई है, जिसमें इसे आत्महत्या ही बताया गया. साथ ही रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दी गई थी. सुशांत के सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे. मामला एनसीबी का भी जुड़ा था. ऐसे में अब तमाम खुलासों और विवादों के 5 साल बाद उनक बहन श्वेता सिंह ने पूरे मामले पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके भाई की मौत में रिया चक्रवर्ती का क्या रोल था.

दरअसल, श्वेता सिंह ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने काफी कुछ बताया. इस बातचीत में श्वेता से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कई सवाल किए गए थे, जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए थे. ऐसे में इसी बीच श्वेता से रिया चक्रवर्ती के कनेक्शन के बारे में सवाल किया गया कि एक्टर की मौत में रिया का क्या रोल था? इस पर उन्होंने बेझिझक जवाब दिया और बताया कि सुशांत ने रिया के बारे में बताया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2025 की महाफ्लॉप फिल्म, 200 करोड़ के बजट में बनी 56 करोड़ का किया था कलेक्शन, OTT पर भी नहीं दिखा दम

सुशांत की मौत में रिया के रोल पर बोलीं श्वेता सिंह

श्वेता सिंह ने रिया के रोल को लेकर कहा, ‘क्योंकि मुझे तो अभी तक जवाब मिले नहीं हैं तो सच में मुझे नहीं पता कि उनका क्या रोल था? जितना भाई ने मुझे उनके बारे में बताया था फोन पर. रिया से मेरी सीधे तौर पर बात कभी नहीं हुई थी. सुशांत ने मुझे रिया के बारे में बताया था. उन्होंने मुझे उनके बारे में अच्छी बातें ही बताई थी. लेकिन मुझे सच में सच्चाई नहीं पता है. मुझे नहीं पता इसके बारे में कि क्या हुआ था और क्या नहीं. कई ड्रग्स मिले थे, जो उन्हें चाय कॉफी में मिलाकर दी जा रही थी.’ श्वेता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता अभी कि इसमें किसका रोल है और कितना रोल है? कहां तक है.’

---विज्ञापन---

श्वेता ने किया भाई के मर्डर का दावा

इसके साथ ही श्वेता कीर्ति सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कहा कि उन्हें यकीन नहीं होता है कि उनके भाई ने आत्महत्या की है. उन्होंने भाई के सुसाइड पर कहा कि उनके बेड और पंखे में इतना फासला ही नहीं था कि कोई उस पर लटककर आत्महत्या कर सके. उनका मानना है कि अगर सुसाइड करना होता है तो किसी स्टूल का यूज होता ही है लेकिन, वहां स्टूल या टेबल जैसा कुछ नहीं मिला था. दिवंगत एक्टर की गर्दन के निशान के बारे में बता करते हुए कहा कि वो किसी कपड़े नहीं लग रहे थे बल्कि वो किसी पचली चैन के लग रहे थे.

यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर से एक्शन तक, एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा नवंबर, OTT पर देखें मोस्ट अवेटेड फिल्में और सीरीज

साइकोलोजिस्ट का दावा- दो लोगों ने मारा है

श्वेता ने बताया कि उन्होंने भाई की मौत के बाद 2 साइकोलोजिस्ट से मुलाकात भी की थी. एक अमेरिका से हैं तो दूसरे मुंबई से. दोनों ने ही मुझे बोला कि सुशांत का मर्डर हुआ है. श्वेता ने बताया कि अमेरिका वाले साइकोलोजिस्ट के बारे में कुछ भी नहीं पता था और ना ही सुशांत के बारे में. श्वेता ने दावा किया कि उस साइकोलोजिस्ट ने खुद उन्हें अप्रोच किया था कि उनका मर्डर हुआ है. श्वेता ने कहा कि दोनों साइकोलोजिस्ट का एक ही कहना था कि 2 लोगों ने मिलकर सुशांत का मर्डर किया है.

यह भी पढ़ें: ‘2 लोग मर्डर करने आए थे…’, सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बहन श्वेता का शॉकिंग खुलासा

First published on: Oct 31, 2025 06:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.