---विज्ञापन---

नस्लभेद का हुईं शिकार, घर तोड़ने के लगे आरोप, पति को जाना पड़ा जेल; बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन, पहचानें कौन?

Bollywood Actress Childhood Photo: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होने का चलन खूब देखा जा रहा है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए आज हम आपके लिए एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं। आपको देखकर पहचानना है कि ये एक्ट्रेस कौन है?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Apr 19, 2024 12:31
Share :
Bollywood Actress Childhood Photo Viral

सोशल मीडिया पर सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होने का ट्रेंड पिछले काफी समय से देखा जा रहा है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए आज हम आपके सामने एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर लेकर हाजिर हो गए हैं। क्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद आप पहचान पा रहे हैं कि ये बच्ची कौन है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको थोड़ी सी हिंट दे देते हैं।

ये बच्ची बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तो है, इसके अलावा फिटनेस क्वीन के नाम से पहचानी जाती है। इस बच्ची ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, सुनील शेट्टी हर एक्टर के साथ फिल्में की हैं। क्या अब आप पहचान सके हैं?

---विज्ञापन---

Shilpa Shetty shares an endearing throwback picture with mum on her birthday

क्या आप पहचान पाए ये बच्ची कौन?

अगर आप सोच रहे हैं कि हम मलाइका अरोड़ा की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं। इसलिए थोड़ा और दिमाग लगाइए। अगर अब भी नहीं पहचान सके हैं तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं कि तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी हैं। शिल्पा 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। आज वो इंडस्ट्री में फिटनेस क्वीन बनकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

15 Unexplored Facts About Shilpa Shetty You Would Love To Know

यह भी पढ़ें: Anubhav Singh Bassi की लाइफ में प्यार ने दी दस्तक! इस तलाकशुदा एक्ट्रेस को कर रहे डेट

विवादों में फंस चुका है नाम

शिल्पा शेट्टी का नाम कई बार विवादों में रहा है। अमेरिकी रियलिटी शो बिग ब्रदर में उन्हें नस्लभेद का शिकार होना पड़ा था। इसे लेकर शो में काफी बवाल भी मच गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस पर घर तोड़ने वाली का टैग भी लग चुका है। दरअसल, शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने शादी की है। राज पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम कविता था।

ED attaches Rs. 97.79 crore worth properties of Raj Kundra and Shilpa Shetty linked to Bitcoin case: Reports : Bollywood News - Bollywood Hungama

पति पर ED का शिकंजा

बता दें कि इस समय शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ED ने राज के खिलाफ बिटकॉइन पोंजी घोटाले मामले में उनकी 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस के पति को एडल्ट फिल्में बनाने के आरोप में जेल जाना पड़ा था। उनकी जेल की जर्नी पर फिल्म भी बन चुकी है, जिसका नाम UT 69 है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 19, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें