Shahrukh Khan: आज 2 अक्टूबर को पूरे देश में महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई गई। इस खास मौके पर आम से लेकर सेलेब्स तक ने बापू को याद किया है।
बॉलीवुड सितारों ने भी बापू की जयंती पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। इस कड़ी में अब शाहरुख खान का नाम भी शामिल हो गया है। किंग खान ने बापू को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- Jawan ने 25 दिन बाॉक्स ऑफिस पर मचाई जबरदस्त लूट, अब क्या नया इतिहास रचेगी Shahrukh Khan की फिल्म?
शाहरुख खान ने शेयर की पोस्ट
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बापू की विरासत की फोटो नजर आ रही है। अभिनेता ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि महात्मा गांधीजी की शिक्षाएं शाश्वत हैं और उन्होंने करुणा, एकता और प्रेम के महत्व को दर्शाया है।
उन्हें याद करें और उनकी विरासत का जश्न मनाएं- शाहरुख
उन्होंने हमें सिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में कभी भी हौसला और हिम्मत नहीं खोनी चाहिए। आइए गांधी जयंती के विशेष अवसर पर उन्हें याद करें और उनकी विरासत का जश्न मनाएं। किंग खान के इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि गांधी जयंती टू एवरीवन। दूसरे यूजर ने लिखा कि फॉदर ऑफ इंडिया। तीसरे यूजर ने लिखा कि हैप्पी गांधी जयंती। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर्स एक्टर की पोस्ट पर कर रहे हैं। इसके साथ ही किंग खान की फिल्म ‘जवान’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। वहीं, शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी चर्चा में हैं।
अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो इस फिल्म ने बेहद शानदार ओपनिंग की और अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया। वहीं, अब अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर भी फैंस में क्रेज है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी।