---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

शाहरुख खान ने बढ़ाया पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ, फाउंडेशन के जरिए भेजा राहत का सामान

Shahrukh Khan Delivers Relief Kit to Punjab Flood Victims: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उनके फाउंडेशन का नाम मीर फाउंडेशन है। आपको बता दें कि एक्टर ने इस फाउंडेशन के जरिए पीड़ितों के लिए राहत की चीजें भेजी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 11, 2025 19:55

Shahrukh Khan Delivers Relief Kit to Punjab Flood Victims: शाहरुख खान पंजाब के बाढ़ से प्रभावित लोगों के मदद के लिए सामने आए हैं। शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने अमृतसर, पटियाला, फाजिल्का और फिरोजपुर के करीब 1500 पीड़ित परिवारों को रहात की सामग्री पहुंचाया है। पंजाब इस वक्त अपनी इतिहास की सबसे भयानक बाढ़ का सामना कर रहा है। इस भीषण बाढ़ के चलते किसानों की फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई और आम लोगों के घर में पानी भर गया। इसके अलावा मीर फाउंडेशन रावी नदी के पास बसे दो गावों के घरों को फिर से बनाने में भी मदद करेगा।

राहत सामग्री में क्या भेजा?

शाहरुख खान के फाउंडेशन मीर फाउंडेशन ने पंजाब के बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत राहत किट भेजा है। इस किट में दवाइयां, मच्छरदानी, तिरपाल शीट,फोल्डिंग बेड, वाटर प्यूरीफायर, गैस स्टोव, फैन और गद्दे जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं। फाउंडेशन का मकसद प्रभावित परिवारों की मुश्किलों को कम करना और उन्हें राहत पहुंचाना है। ये काम फाउंडेशन ने अमृतसर के एनजीओ ‘वॉयस ऑफ अमृतसर’ के साथ मिलकर किया है। आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 3 सितंबर को ट्वीट कर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए दुख जताया था।

ये भी पढ़ें:-याददाश्त गई और चेहरे की टूटीं हड्डियां, बॉलीवुड की हसीना संग जब हुआ रूह कंपा देने वाला हादसा

और कौन आया मदद के लिए सामने?

शाहरुख खान के अलावा कई और सेलिब्रिटीज भी मदद के लिए आगे आए। इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी है, जिन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए दिए। उन्होंने इस मदद को दान नहीं बल्कि सेवा बताया। इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, गिप्पी ग्रेवाल, हिमांशी खुराना जैसे नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:‘जब तक कमी महसूस नहीं होती कीमत…’, Karan Johar का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल; सेलेब्स कैसे कर रहे रिएक्ट?

First published on: Sep 11, 2025 07:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.