---विज्ञापन---

Dunki Drop 5: क्या है Shah Rukh Khan की Dunki का असली मतलब? एक्टर ने बताया राजकुमार हिरानी ने क्यों रखा यह नाम

Shah Rukh Khan Dunki Dunki Drop 5: फैंस शाहरुख खान की तीसरी और अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच SRK ने राजकुमार हिरानी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का 'ड्रॉप 5' शेयर करते हुए इसका असली मतलब बताया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Dec 11, 2023 11:28
Share :
Shah Rukh Khan Dunki Meaning
Shah Rukh Khan Dunki Meaning (Image Credit - Social Media)

Shah Rukh Khan Dunki Dunki Drop 5: इसी साल रिलीज हुई ‘पठान’ (Pathaan) और ‘जवान’ (Jawan) के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल की तीसरी रिलीज ‘डंकी’ (Dunki) लेकर आ रहे हैं, जो इसी महीने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस भी बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी अवैध रूप से भारत से लंदन जाने वाले चार दोस्तों की कहानी है, जिसको कॉमेडी अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के नाम का असली मतलब बताया, जिसको लेकर फैंस काफी लंबे समय से एक्टर से सवाल कर रहे थे। ‘डंकी’ का हिंदी मतलब वैसे तो गधा होता है, लेकिन SRK की फिल्म का असली मतलब कुछ और है। दरअसल, इस शब्द का असल मतलब अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करते समय अवैध इमीग्रांट्स (अप्रवासियों) द्वारा अपनाए गए रास्ते के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

क्या है Shah Rukh Khan की Dunki?

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के एक गाने ‘ओ माही’ का प्रमोशनल वीडियो ‘डंकी’ ड्रॉप 5 (Dunki Drop 5) का टीजर जारी किया। साथ ही एक्टर ने इसके साथ एक पोस्ट लिखा और फिल्म (Shah Rukh Khan Dunki Meaning) के नाम का असली मतलब समाते हुए कहा, “क्योंकि हर कोई पूछता है ‘डंकी’ का क्या मतलब है? ‘डंकी’ का मतलब है अपनों से अलग होना और जब आप उनके साथ होते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह पल अंत तक बना रहे। ओ माही ओ माही… पहले प्यार को महसूस करो आज सूरज हॉरिजोन पर डूब गया!”।

यह भी पढ़ें: स्टार बॉबी देओल से अचानक “Lord Bobby” बन गए एक्टर, सोशल मीडिया पर उमड़ा मीम्स का भंडार

क्यों रखा गया फिल्म का यह नाम?

राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), विक्रम कोचर (Vikram Kochhar), अनिल ग्रोवर (Anil Grover) और बोमन ईरानी (Boman Irani) जैसे धुरंधर कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है, जो विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन उनको वहां पहुंचे के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद वो अवैध रास्ता चुनते हैं। फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है। इसलिए इस फिल्म का नाम ‘डंकी’ रखा गया है, जो इन लोगों की कहानी को बयां करेगी।

First published on: Dec 11, 2023 11:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें