---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मन्नत’ नहीं बर्थडे पर इस अंदाज में फैंस से मिले Shah Rukh Khan, वीडियो वायरल

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. 2 नवंबर को अभिनेता का जन्मदिन था. इस खास मौके पर शाहरुख खान इस बार फैंस से मन्नत पर नहीं मिल पाए थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 3, 2025 15:15
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan. image credit- X (Twitter)

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. शाहरुख खान के जन्मदिन पर फैंस हमेशा ही उनके दीदार के लिए मन्नत के बाहर आते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ और किंग खान के घर के बाहर भारी तादाद में फैंस मौजूद हुए, लेकिन शाहरुख खान इस बार फैंस ने नहीं मिल पाए. इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी. अब शाहरुख खान तो शाहरुख खान हैं, वो भला लोगों का दिल कैसे तोड़ सकते हैं. भले ही किंग खान फैंस मन्नत पर किंग का दीदार नहीं कर पाए, लेकिन शाहरुख अपने फैंस से मिले.

फैंस से मिले शाहरुख खान

दरअसल, शाहरुख खान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं और उनके पीछे फैंस की भारी भीड़ नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि मेरे जन्मदिन को हमेशा की तरह खास बनाने के लिए शुक्रिया. कृतज्ञता से भरा हुआ और आपमें से जिनसे मैं नहीं मिल पाया, उनसे जल्द ही मिलूंगा, सिनेमाघरों में और अगले जन्मदिन पर, लव यू.

मन्नत पर फैंस से नहीं मिल पाए किंग खान

किंग खान का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान के घर के बाहर कल भारी भीड़ थी. सुरक्षा को देखते हुए किंग ने फैंस से ना मिलने का फैसला किया. इसकी जानकारी शाहरुख खान ने फैंस को एक पोस्ट के जरिए दी थी.

सुरक्षा को देखते हुए लिया गया था फैसला

अपने इस पोस्ट में शाहरुख खान ने जानकारी देते हुए लिखा था कि अधिकारियों ने मुझे कहा है कि मैं बाहर आकर आप सभी लोगों से नहीं मिल पाऊंगा. मैं सभी से माफी मांगता हूं, लेकिन पुलिस ने कहा है कि भीड़ को नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है और सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला लिया गया है. इस सिचुएशन को समझने के लिए सभी का धन्यवाद.

यह भी पढ़ें- अब किसके साथ जुड़ा Malaika Arora का नाम, Arjun Kapoor के बाद नया मिस्ट्रीमैन कौन?

First published on: Nov 03, 2025 03:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.