---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गाना हिट या फ्लॉप… Ammy Virk को कैसे लगता है पता? Sargun Mehta से जुड़ी है वजह

Sargun Mehta Birthday: पॉपुलर एक्ट्रेस सरगुन मेहता 6 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। इस खास मौके पर हम आपको सरगुन से जुड़ा एक खास किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 5, 2025 17:23
Sargun Mehta
Sargun Mehta का बर्थडे। image credit- social media

Sargun Mehta Birthday: पॉपुलर एक्ट्रेस सरगुन मेहता हमेशा अपने काम से लोगों के दिल में उतर जाती हैं। सरगुन की फिल्में और गाने दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। 6 सितंबर को सरगुन मेहता अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। इस खास मौके पर हम आपको सरगुन से जुड़ा एक खास किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

एमी विर्क को कैसे लगता है पता?

ये तो सभी जानते हैं कि सरगुन मेहता और एमी विर्क ने एक साथ कई गाने किए हैं। हालांकि, एमी को गाने को शूट करने से पहले ही पता लग जाता है कि वो गाना हिट होगा या फिर फ्लॉप? दरअसल, एक बार एमी विर्क ने खुद बताया था कि वो कैसे गाना शूट करते हैं। एमी ने कहा था कि सरगुन जिस गाने को ना कर देती है, मैं उसी गाने को करता हूं क्योंकि वो जिस गाने के मना करती है, वो ही चलता है।

---विज्ञापन---

क्या बोले एमी?

एमी ने कहा था कि सरगुन की गानों में सेंस जीरो है, वो कहती है कि ये क्या ही गाना है, ये बिल्कुल नहीं चलेगा। मैं कहता हूं कि थैंक यू शो मच, ये गाना चल जाएगा। मैं सरगुन से मना करवा कर गाने को करता हूं, वो अकेली होती है, जो उस गाने के लिए एग्री नहीं होती है। उसके बाद ही मैं कहता हूं कि ये हिट है गाना। इतना ही नहीं बल्कि सरगुन भी इस बारे में बात कर चुकी हैं।

सरगुन को पसंद नहीं था गाना

दरअसल, जब एमी और सरगुन का गाना ‘किस्मत’ आया था, तो इस गाने को हर किसी ने बेहद पसंद किया था और खूब प्यार दिया था, लेकिन सरगुन का गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। इस बारे में बात करते हुए सरगुन कहती हैं कि मुझे एमी का फोन आया था कि सरगुन मेरा एक गाना शूट करना है, तो मैंने कहा था कि ओके मैं आ जाऊंगी।

---विज्ञापन---

क्या बोलीं सरगुन?

सरगुन ने आगे कहा कि जब एमी ने मुझ गाने के बारे में बताया, तो मैंने कहा कि इतना गंदा गाना, कौन सुनेगा? हम क्यों शूट कर रहे हैं? फिर मैंने कहा कि चल छोड़ सरगुन और जब गाना आया, तो वो लोगों को बहुत पसंद आया। सरगुन ने बताया कि उन्होंने उस गाने को कभी डाउनलोड नहीं किया और ना ही सुना।

यह भी पढ़ें- Rajesh Keshav को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया, अब कैसी है एक्टर की तबीयत?

First published on: Sep 05, 2025 05:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.