---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मां का जनाजा उठता देख बिलख-बिलखकर रोईं Sana Khan, भावुक कर देगा एक्ट्रेस का वीडियो

Sana Khan Mother Funeral: सना खान की मां का निधन हो गया है। मां के निधन के बाद सना खान का एक बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया है। वीडियो में सना खान फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jun 25, 2025 10:30
Sana Khan
सना खान का मां के निधन के बाद बुरा हाल हो गया है। (Photo Credit- Instagram)

Sana Khan Mother Funeral: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस ने अपनी मां को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। सना खान की मां सईदा बेगम का मंगलवार यानी 24 जून को निधन हुआ है। इसके बाद से उनके घर में मातम पसरा हुआ है। सना खान अपनी मां को खोकर पूरी तरह से टूट गई हैं। मां को खोने का गम छोटा नहीं होता और सना की तकलीफ अब साफ-साफ नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर सना खान का एक वीडियो सामने आया है।

मां का जनाजा देख हुआ सना खान का इमोशनल ब्रेकडाउन

मां के निधन से सना खान का क्या हाल हो गया है? ये इस वीडियो में नजर आ रहा है। सना खान का ये वीडियो आपको भी भावुक कर देगा। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मां का जनाजा देख एक्ट्रेस खुद को संभाल नहीं पाईं। उनकी तकलीफ आंसुओं का सैलाब ले आई। सना खान की हालात देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सना खान का घर से जनाजा निकल रहा है और सना खान औरतों के बीच खड़ी हुई हैं और अपनी मां को अंतिम सफर पर जाते हुए देख रही हैं।

---विज्ञापन---

मां के निधन के बाद बेबस दिखीं सना खान

कई महिलाओं के बीच बुर्के में खड़ीं सना खान का मां का जनाजा देखते ही इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है। सना खान बुरी तरह से रोती हुई नजर आ रही हैं और उनके आस-पास खड़ी महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही हैं। सभी लोग सना को चुप करवाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी हालत देखकर उन्हें साइड में बिठाया जाता है और कुछ देर बाद वो रोते हुए अपनी बिल्डिंग में अकेले जाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सना खान बेहद बेबस और मायूस दिख रही हैं। बाकी महिलाएं भी सना खान की तरह ही वीडियो में भावुक नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Govinda ने Avatar ऑफर होने पर बोला झूठ? Urfi Javed के सामने Sunita Ahuja ने खोली पोल

सना खान के घर जाते हुए दिखी थीं महजबीन

आपको बता दें, सना खान के लिए ये वक्त बेहद मुश्किल है और एक्ट्रेस की हिम्मत पूरी तरह से टूट चुकी है। हालांकि, परिवार इस वक्त उनका सहारा बना हुआ है। वहीं, बीते दिन मुनव्वर फारूकी की पत्नी महजबीन को भी सना खान से मिलने जाते हुए देखा गया था। सना खान की मां के निधन की खबर मिलते ही महजबीन उनके घर पहुंचीं और एक्ट्रेस का दर्द बांटा। वहीं, सना खान के पति भी सास के निधन पर बेटे वाले फर्ज निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

First published on: Jun 25, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें