हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/क्या जल्द आएगा India's Got Latent 2? दिल्ली में शो के दौरान Samay Raina ने दिया हिंट
एंटरटेनमेंट
क्या जल्द आएगा India’s Got Latent 2? दिल्ली में शो के दौरान Samay Raina ने दिया हिंट
India's Got Latent Season 2: पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा हिंट मिला है. समय ने खुद इस हिंट को फैंस को दिया है, जिसके बाद शो के दूसरे सीजन की जमकर चर्चा हो रही है.
India's Got Latent Season 2: पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में आते रहते हैं. इन दिनों समय अपने इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच अब समय का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' का दूसरा सीजन लाइमलाइट में आ गया है. सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है कि क्या 'इंडियाज गॉट लैटेंट' का दूसरा सीजन आने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने दिल्ली शो के दौरान समय ने कुछ ऐसा कहा, जिससे लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
समय ने दिया हिंट
डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियाज गॉट लैटेंट' को हुए कई महीनों बाद समय रैना ने शो के दूसरे सीजन को लेकर हिंट दिया है. समय जिन्होंने अपने स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड के तहत शनिवार, 8 नवंबर, 2025 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शो तो मैं वापस लाऊंगा. समय के ये कहते ही फैंस एक्साइटेड हो गए और चीयर करने लगे.
गौरतलब है कि लंबे वक्त से फैंस 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में समय का ये कमेंट फैंस को दूसरे सीजन का हिंट दे गया. ये तो सभी जानते हैं कि समय ने 26 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर समय ने विकलांग लोगों से दिल से माफी मांगी. समय ने अपने शो "इंडियाज गॉट लैटेंट" में विकलांगों पर उनके कमेंट को लेकर हुए विवाद पर माफी मांगी थी.
समय ने मांगी थी माफी
बता दें कि समय के इस कमेंट के बाद क्योर एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी) फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने एक याचिका दायर की, जिसमें समय, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर द्वारा किए गए कमेंट्स का हवाला दिया गया था. समय ने पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज मेरा बर्थडे है और मैं इसे सेलिब्रेट के बजाय इसे विकलांग लोगों से माफी मांगने के लिए यूज करना चाहता हूं.
India’s Got Latent Season 2: पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में आते रहते हैं. इन दिनों समय अपने इंडिया टूर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच अब समय का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का दूसरा सीजन लाइमलाइट में आ गया है. सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है कि क्या ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का दूसरा सीजन आने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने दिल्ली शो के दौरान समय ने कुछ ऐसा कहा, जिससे लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.
समय ने दिया हिंट
डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को हुए कई महीनों बाद समय रैना ने शो के दूसरे सीजन को लेकर हिंट दिया है. समय जिन्होंने अपने स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड के तहत शनिवार, 8 नवंबर, 2025 को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शो तो मैं वापस लाऊंगा. समय के ये कहते ही फैंस एक्साइटेड हो गए और चीयर करने लगे.
गौरतलब है कि लंबे वक्त से फैंस ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में समय का ये कमेंट फैंस को दूसरे सीजन का हिंट दे गया. ये तो सभी जानते हैं कि समय ने 26 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर समय ने विकलांग लोगों से दिल से माफी मांगी. समय ने अपने शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” में विकलांगों पर उनके कमेंट को लेकर हुए विवाद पर माफी मांगी थी.
समय ने मांगी थी माफी
बता दें कि समय के इस कमेंट के बाद क्योर एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी) फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने एक याचिका दायर की, जिसमें समय, विपुल गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत जगदीश तंवर द्वारा किए गए कमेंट्स का हवाला दिया गया था. समय ने पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज मेरा बर्थडे है और मैं इसे सेलिब्रेट के बजाय इसे विकलांग लोगों से माफी मांगने के लिए यूज करना चाहता हूं.