---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Samantha-Raj Nidimoru में उम्र का कितना फासला? वायरल हो रही वेडिंग फोटोज के बीच उठा सवाल

Samantha, Raj Nidimoru: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने दूसरी शादी कर ली है. एक्ट्रेस की शादी की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस अभिनेत्री की फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Dec 1, 2025 17:39
Samantha, Raj Nidimoru
Samantha, Raj Nidimoru. image credit- instagram

Samantha, Raj Nidimoru: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म निर्माता राज निदिमोरु संग शादी कर ली है और दोनों एक-दूजे के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं. इस बीच अब सोशल मीडिया पर कपल की उम्र के फासले की चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि दोनों के बीच कितने साल की उम्र का फासला हैं?

सामंथा और निदिमोरु के बीच का ऐजगैप

साउथ एक्ट्रेस सामंथा की उम्र की बात करें तो एक्ट्रेस का जन्म साल 1987 में 28 अप्रैल को हुआ था. इस हिसाब से अभिनेत्री की उम्र 38 साल है. इस वक्त सामंथा की उम्र 38 साल है. वहीं, अगर राज निदिमोरु की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार राज निदिमोरु की उम्र 50 साल बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

12 साल का अंतर

रिपोर्ट्स की मानें तो राज निदिमोरु के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन उनका जन्म 4 अगस्त 1975 को तिरुपति में हुआ था. अगर राज निदिमोरु की बर्थ डेट यही है और ये सच है तो इस हिसाब से उनकी उम्र 50 साल है. इस हिसाब से दोनों के बीच कुल 12 साल का अंतर है. बता दें कि राज और सामंथा दोनों की यह दूसरी शादी है.

सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज वायरल

इसके अलावा अगर सामंथा की बात करें तो अभिनेत्री ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी. साल 2021 में दोनों अलग हो गए और सोशल मीडिया पर दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद में नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर, 2024 को शोभिता धुलिपाला से शादी की थी. कपल की शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिला था.

---विज्ञापन---

श्यामाली से की थी शादी

वहीं, राज निदिमोरू भी पहले एक शादी कर चुके हैं. राज ने फैमिली मैन के निर्देशक श्यामाली डे से शादी की थी. हालांकि, उनके रिश्ते के बारे में बहुत कम जानकारी है, लेकिन बताया जा रहा है कि साल 2022 में उनका भी तलाक हो गया था. हालांकि, श्यामाली अभी भी अपने पब्लिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर राज के साथ पोस्ट करती हैं, जिनमें से एक वैलेंटाइन डे 2023 की लेटेस्ट फोटो है.

यह भी पढ़ें- ड्रग एडिक्ट बॉयफ्रेंड, सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप…. एक्ट्रेस आशिका रंगनाथ की बहन ने किया सुसाइड

First published on: Dec 01, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.