टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा ही दर्शकों की पहली पसंद रहता है। शो को लेकर फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। इस बार शो का बिग बॉस का 19वां सीजन आने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान का स्वैग फैंस का दिल जीत लेता है। इस बीच सलमान ने शो में अपने सफर पर बात की है। आइए जानते हैं कि बिग बॉस की इस जर्नी पर भाईजान का क्या कहना है?
सलमान खान ने की सफर पर बात
बिग बॉस से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि सलमान खान ने बिग बॉस के अपने सफर पर बात की है। पोस्ट में लिखा गया कि सलमान खान, एक बार फिर से बिग बॉस 19 के साथ शो के होस्ट की कुर्सी पर लौटने के लिए तैयार है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या बोले भाईजान?
पोस्ट में आगे लिखा गया कि शो कथित तौर पर अगस्त के आखिर तक कलर्स चैनल पर ऑन एयर किया जाएगा। वहीं, सलमान खान ने शो के इस सफर पर कहा कि कलर्स और बिग बॉस के साथ उनका सफर ना केवल उनके करियर का सबसे लंबा सपोर्ट है बल्कि ये सबसे ज्यादा पर्सनल भी है। साल 2010 में जब पहली बार मैं बिग बॉस से जुड़ा था, तो मुझे नहीं पता था कि मैं इस शो और पूरे देश के साथ 15 साल के रिश्ते के लिए साइन अप कर रहा हूं।
चैनल की पूरी टीम को बधाई- सलमान
इसी पोस्ट में आगे लिखा गया कि हमने साथ मिलकर एक ऐसी रिश्ता बनाया है, जिसका दर्शक हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो में बदलाव, डिजिटल चेंज और नए टॉपिक्स और घर की लगातार बदलती एनर्जी के साथ, कलर्स के साथ बेहद खास रहा है। 17 सालों तक भारत को एंटरटेनमेंट में एकजुट रखने के लिए चैनल की पूरी टीम को बधाई।
शो को लेकर नहीं आई आधिकारिक जानकारी
सलमान खान के शो बिग बॉस की बात करें तो शो के 19वें सीजन के लिए मेकर्स कंटेस्टेंट्स की तलाश कर रहे हैं। शो को लेकर हर रोज कोई ना कोई अपडेट आता ही रहता है। हालांकि, अभी तक शो को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। देखने वाली बात होगी कि मेकर्स कब शो से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हैं?
यह भी पढ़ें- Saiyaara के नाम एक और रिकॉर्ड, अहान-अनीत के फिल्म बनी बड़ी ओपनर