बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने दिवंगत को-स्टार मुकुल देव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए अपना दुःख जताया। मुकुल देव, जो सलमान की फिल्म ‘जय हो’, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहिद कपूर की ‘आर. राजकुमार’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे, उनकी मौत से सभी को बड़ा सदमा लगा है। मुकुल देव 54 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार 24 मई 2025 को शाम 5 बजे दिल्ली में हुआ।
सलमान खान ने दी श्रद्धांजलि
सलमान खान ने मुकुल देव के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।” सलमान ने मुकुल के साथ एक पुरानी फोटो भी शेयर की, जो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। उस तस्वीर में मुकुल थोड़ा गुस्से में सलमान की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार्स भी सदमे में
मुकुल देव के निधन की खबर से बॉलीवुड स्टार्स भी बहुत दुखी हैं। सलमान खान पहले से ही अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन उनके अलावा भी कई स्टार्स ने अपने दुख जाहिर किए हैं। अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर मुकुल की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि इस दुखद खबर से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने मुकुल के भाई और परिवार के लिए प्रार्थना की और कामना की उन्हें हिम्मत मिले। अजय देवगन ने भी मुकुल के जाने पर दुख जताया और लिखा कि अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुकुल मुश्किल समय को भी आसान बना देते थे। सुनील शेट्टी ने भी अपने दुख को एक्स पर व्यक्त किया और लिखा कि वह पूरी तरह सदमे में हैं। उन्होंने परिवार के लिए प्रार्थना की कि भगवान उन्हें ताकत दे इस मुश्किल समय में।
ये भी पढ़ें- कान्स में ‘Homebound’ देखने के बाद क्या था Janhvi Kapoor के परिवार का रिएक्शन? एक्ट्रेस ने किया रिवील