---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

दिल्ली हाई कोर्ट ने सलमान खान को भेजा नोटिस, अंतरिम आदेश को चीनी फर्म ने दी चुनौती

Salman Khan Delhi High Court Notice: दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस चीनी कंपनी के द्वारा डाली गई याचिका पर भेजा गया है. इसमें कोर्ट के अंतरिम आदेश को रद्द कराने की मांग की गई है.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 21, 2026 17:09
Salman Khan Delhi High Court Notice,
Salman Khan Personality Rights Case,

Salman Khan Personality Rights Case: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान काफी फेमस पर्सनालिटी हैं. अपनी पर्सनालिटी का गलत इस्तेमाल होते देख एक्टर ने दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ रुख किया था, जिसमें 11 दिसंबर, 2025 को अंतरिम आदेश दिया आया. लेकिन चीनी कंपनी को यह आदेश रास नहीं आया और उन्होंने इस अंतरिम आदेश पर याचिका दायर कर फिर से चुनौती दी है. इस वजह से सलमान खान को नोटिस गया है.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 52 मिनट की वो फिल्म, जो क्राइम और थ्रिल से है भरी, Netflix पर पहले नंबर पर कर रही ट्रेंड

---विज्ञापन---

पर्सनैलिटी राइट्स और AI तकनीक का मामला

यह पूरा मामला पर्सनैलिटी राइट्स और AI तकनीक से जुड़ा हुआ है. कुछ समय पहले एक चीनी आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस जेनरेशन कंपनी एक्टर की आवाज का इस्तेमाल किया. इस आवाज को कई जगहों पर गलत तरह से इस्तेमाल किया गया. जैसे कि फर्जी विज्ञापन, नकली वीडियो, भ्रामक कंटेंट बनाए जाने लगे.

सलमान खान ने उठाया कदम

सलमान खान ने अपनी आवाज का गलत इस्तेमाल होते हुए देखकर उन्होंने अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया. इसके बाद 11 दिसंबर 2025 को उनके पक्ष में आदेश जारी किया गया. इस आदेश को इस चीनी कंपनी ने याचिका दायर कर दोबारा से चुनौती की है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 30,000 करोड़ संपत्ति विवाद; बहू ने शोक के 13 दिन में किया सारा खेल! संजय कपूर की मां का प्रिया सचेदव पर आरोप

चीनी AI कंपनी का पक्ष

चीनी AI कंपनी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति की सिंथेटिक आवाज बनाना कानूनी और कमर्शियल बिजनेस के अंदर आता है. दिसंबर में दिए गए आदेश से उनकी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इस वजह से वे अपने मॉडल्स को ठीक से डेवलप नहीं कर पा रहे हैं. इस तर्क से उन्होंने आदेश को चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें: कर्जे के बोझ तले दब गया था देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार, इस फिल्म ने बचाई जान

First published on: Jan 21, 2026 05:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.