---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान खान के जीजा समेत 25 सितारों के साथ धोखाधड़ी, इस तरह फंसे जाल में, केस दर्ज

Aayush Sharma Fraud Case: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और टीवी जगत की कई हस्तियों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कई सेलेब्स को एक ड्रिंक कंपनी ने ठग लिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 16, 2025 11:46
Aayush Sharma Fraud Case
Aayush Sharma Fraud Case

Aayush Sharma Fraud Case: मुंबई में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें 25 से ज्यादा मशहूर सेलिब्रिटीज को शिकार बनाया गया है। इस धोखाधड़ी का आरोप 5 लोगों पर लगा है, जिन्होंने एक एनर्जी ड्रिंक के विज्ञापन के बहाने इन कलाकारों से काम लिया, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया। इन सेलिब्रिटीज में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे समेत कई जाने-माने चेहरे शामिल हैं। कुल मिलाकर इन कलाकारों के लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है, जो अभी तक नहीं किया गया है।

ड्रिंक कंपनी ने की धोखाधड़ी

धोखाधड़ी का मामला मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जहां सेलिब्रिटी मैनेजिंग कंपनी के मालिक रोशन गैरी ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के मुताबिक, ये धोखाधड़ी एक एनर्जी ड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन को लेकर हुई थी, जिसके लिए 25 कलाकारों की जरूरत थी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

रोशन गैरी ने मामले की शिकायत

शिकायतकर्ता रोशन गैरी ने बताया कि जुलाई 2024 में एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके बताया कि वो एनर्जी ड्रिंक के लिए 25 कलाकारों का विज्ञापन करना चाहता है। आरोपी ने 10 लाख रुपये एडवांस देने का वादा किया, लेकिन ये राशि कभी भी उनके खाते में जमा नहीं हुई। इसके बाद आरोपी ने उन्हें दादर में एक पार्टी में बुलाया, जहां लगभग 100 कलाकारों ने शिरकत की। यहां पर 25 कलाकारों का चयन किया गया, जिनका कुल भुगतान 1.32 करोड़ रुपये तय किया गया था।

कैसे शिकार हुए कई सेलेब्स

हालांकि, जब कलाकारों ने विज्ञापन का शूट किया और सोशल मीडिया पर प्रमोट किया, तो इसके बाद भी उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला। आरोपी ने उन्हें भुगतान के लिए कुछ चेक भेजे, लेकिन वो सारे चेक बाउंस हो गए। इसके बावजूद, रोशन गैरी ने विश्वास किया और शूटिंग जारी रखी, ये सोचकर कि जल्दी ही भुगतान हो जाएगा।

अगली बार आरोपी ने रोशन को और दो चेक भेजे, जिनमें 35 लाख रुपये और 45 लाख रुपये का भुगतान बताया गया था। लेकिन वो राशि भी बाउंस हो गई। इसके बाद जब रोशन ने मामले का पीछा किया, तो उन्हें बताया गया कि दुबई से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, लेकिन फिर भी उनका खाता खाली रहा।

सलमान के जीजा आयुष भी शामिल

इस धोखाधड़ी के शिकार हुए कलाकारों में अंकिता लोखंडे, आयुष शर्मा, अभिषेक बजाज, आद्रिजा रॉय, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली जैसे नामी सितारे शामिल हैं। इन सभी ने इस विज्ञापन के लिए काम किया, लेकिन उन्हें उनकी मेहनत का उचित भुगतान नहीं किया गया।

रोशन गैरी की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनकी पहचान तनिष छेड़जा, मनु श्रीवास्तव, फैसल रफीक, अब्दुल और रितिक पांचाल के रूप में की गई है। फिलहाल, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: ‘द डिप्लौमैट’ का दूसरे दिन कैसा हाल? कमाई में 12.5% का उछाल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 16, 2025 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें