---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Two Much with Kajol and Twinkle : ‘सलमान खान हीरोइन से ज्यादा क्लीवेज दिखाते हैं’, ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया ‘भाईजान’ का मजाक

Talk Show Two Much with Kajol and Twinkle: टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सलमान खान और आमिर खान शो के पहले गेस्ट बनने वाले हैं. यह शो 25 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 25, 2025 11:35
Salman Khan and Twinkle Khanna Fun Banter on Her Talk Show Two Much with Kajol and Twinkle
ट्विंकल खन्ना ने उड़ाया भाईजान का मजाक (photo source- social media)

Twinkle Khanna and Kajol Talk Show: टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ कल, यानी 25 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट किया जाएगा. पहले एपिसोड के गेस्ट बॉलीवुड के दो दिग्गज सलमान खान और आमिर खान होंगे. शो का पहला टीजर भी लॉन्च किया गया है जिसमे दोनों स्टार्स मजेदार बातें करते नजर आ रहे हैं और ट्विंकल- काजोल उनकी तंग खींचती नजर आ रही हैं. इसी बीच ट्विंकल ने सलमान का मजाक भी उड़ाया.

सलमान खान के साथ मजाक

वायरल हो रहे शो के प्रोमो में ट्विंकल खन्ना सलमान खान से मजाक करते हुए कहती हैं कि सलमान हीरोइनों से ज्यादा क्लीवेज और पैर दिखाते हैं. इस बात पर भाईजान भी हंसते हुए कहते हैं हां मुमकिन है. जिसके बाद सलमान, आमिर, ट्विंकल और काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और जोर- जोर से हंसने लगते हैं. क्लिप में एक जगह सलमान बताते हैं कि उन्हें बस एक जगह आकर ‘उई मां’ ही कहना था जिस पर काजोल आंख मारते हुए उनकी बात रिपीट करती हैं उई मां. टीजर से ही साफ लग रहा है कि आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.

---विज्ञापन---

आमिर से कहा 60 साल की उम्र में रोमांस

शो के टीजर में देखा जा सकता है कि सलमान खान और आमिर खान एक साथ शो में एंट्री लेते हैं, और ट्विंकल उन्हें गले लगाकर कहती हैं, ‘वेलकम टू ‘टू मच’. ट्विंकल आमिर से मजाक में कहती हैं कि 60 साल के होने के बावजूद आमिर की लाइफ में रोमांस है. इसके बाद वह यह भी कहती हैं कि आमिर का कहना है कि सलमान सेट पर लेट आते हैं, जिस पर आमिर हंसते हुए मान लेते हैं कि यह सच है. बातचीत के दौरान, जब ट्विंकल कहती हैं कि उनमें और काजोल में कई सिमिलरिटीज वह दोनों सेम चीजें बोलती हैं. तब इस बात पर आमिर मजाक में उनकी टांग खींचते हुए कहते हैं कि क्या यही कि दोनों बदतमीज हो.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 24, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.