---विज्ञापन---

15 की उम्र में खाई जेल की हवा, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप, मां की मौत से टूटे Bigg Boss कंटेस्टेंट

Sajid Khan Birthday: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे वो हैं साजिद खान। इन पर यौन उत्पीड़न से लेकर कई अन्य आरोप भी लगे हैं और वो जेल की हवा भी खा चुके हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 23, 2024 08:17
Share :
Sajid Khan

Sajid Khan Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले डायरेक्टर अगर कोई हैं तो वो हैं साजिद खान (Sajid Khan)। जी हां, वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। साजिद पर आरोपों का सिलसिला जारी रहता है, कभी कोई एक्ट्रेस उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाती है तो कभी कोई मीटू का आरोप लगाती है। आज साजिद खान का बर्थडे है तो चलिए इस कॉन्ट्रोवर्सी (Sajid Khan Controversy) किंग के बारे में कुछ जान लेते हैं।

15 की उम्र में खाई जेल की हवा

साजिद खान का नाम जैसे ही लिया जाता है तो लगता है कि अब क्या विवाद खड़ा हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अपने काम से ज्यादा विवादों के लिए जाने जाते हैं। साजिद खान वो इंसान हैं जो सिर्फ 15 साल की उम्र में जेल की हवा खा चुके हैं। जी हां, एक इंटरव्यू में खुद साजिद ने बताया था कि एक दोस्त की वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी जब वो फिल्म देखकर आ रहे थे।

---विज्ञापन---

वो रेलवे ट्रैक के बीच में चल रहे थे तो एक पुलिसवाले ने उन्हें पकड़ लिया और सलाखों के पीछे डाल दिया। ऐसे में एक रात के लिए उन्हें अपने दोस्त के साथ जेल की हवा खानी पड़ी।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 से बाहर हुआ करणवीर मेहरा? Salman के निशाने पर थी Shilpa

मीटू का लगा आरोप

साजिद खान पर मीटू का आरोप भी लग चुका है। न सिर्फ एक ने बल्कि कई लड़कियों ने उन पर मीटू का आरोप लगाया। इस लिस्ट में एक्ट्रेस से लेक मॉडल और जर्नलिस्ट तक के नाम शामिल हैं। इस वजह से साजिद को हाउसफुल 4 से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इन आरोपों के बाद उन्होंने कई साल तक मीडिया और कैमरे से दूरी बना ली। साजिद पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगा है।

मां की मौत से टूटे साजिद

बिग बॉस 16 का भी साजिद खान हिस्सा रह चुके हैं। शर्लिन चोपड़ा ने तो साजिद पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए और खुल्लम खुल्ला अपनी कहानी को लोगों को बताया।  हालांकि शो में से उन्हें बीच में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हाल ही में साजिद खान की मां की मौत हुई। इसका साजिद और उनकी बहन फराह खान को सदमा लगा और वो पूरी तरह से टूट गए।

यह भी पढ़ें:  ‘कंगुआ’ के सामने पहले ही दिन ढेर हुई ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, बाकी भी ले रहीं अंतिम सांस

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 23, 2024 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें