---विज्ञापन---

रीढ़ की हड्डी में चोट के बावजूद 5 दिन बाद में कैसे चलने लगे Saif Ali Khan? डॉक्टर ने बताया राज

Saif Ali Khan: सैफ अली खान को रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बावजूद, 5 दिन में अपने पांव पर चलता देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इसे झूठा नाटक तक कह दिया है। अब एक डॉक्टर ने इस मामले में खुलासा किया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 23, 2025 19:03
Share :
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan File Photo

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले ने फैंस को चौंका दिया था। चोर ने एक्टर के घर में घुसकर उनपर चाकू से वार कर दिया। सैफ को 6 बार चाकू मारा गया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इतना ही नहीं एक्टर के शरीर में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा भी रह गया था जिसे निकालने के लिए डॉक्टरों को सैफ की सर्जरी करनी पड़ी। अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि रीढ़ की हड्डी में चोट आने के बाद भी 5 दिन में ही सैफ अली खान आखिर चलने कैसे लग गए?

5 दिन में सैफ के चलने का कारण रिवील

सोशल मीडिया यूजर्स और शिवसेना के नेता भी एक्टर पर सरेआम सवाल उठाए हैं। अब इस मामले पर एक डॉक्टर का बयान सामने आया है। बेंगलुरु के एक हृदय रोग विशेषज्ञ ने रिवील किया है कि सैफ रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के महज 5 दिन बाद ही अपने आप कैसे चल सकते हैं? डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति (Dr Deepak Krishnamurthy) ने एक्स पर सैफ के जल्द ठीक होने का कारण बताया है। डॉक्टर ने सैफ की तरफ से सफाई देते हुए अपनी खुद की मां का वीडियो पोस्ट किया है।

---विज्ञापन---

डॉक्टर ने बताया सैफ का सच

इस वीडियो में डॉक्टर की मां अस्पताल के कपड़ों में नजर आ रही हैं और उनके एक पैर में फ्रैक्चर भी दिख रहा है। इस वीडियो में वृद्ध महिला वॉकर की मदद से चलती हुई नजर आ रही है। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए डॉक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उन लोगों के लिए जो शक कर रहे हैं कि क्या सैफ अली खान की सच में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी (मजेदार बात ये है कि कुछ डॉक्टर भी!)। ये 2022 से मेरी 78 साल की मां का वीडियो है, जब वो टूटे हुए पैर के साथ कास्ट में चल रही थीं और उसी शाम रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी।’

यह भी पढ़ें: Monali Thakur के अस्पताल में भर्ती होने की खबर निकली फर्जी? सिंगर ने किया शॉकिंग खुलासा

सैफ की तरफ से डॉक्टर ने दी सफाई

डॉक्टर ने आगे लिखा, ‘एक यंग फिट इंसान और भी तेजी से ठीक हो सकता है। उन डॉक्टरों के लिए जो सैफ के ठीक होने पर डाउट कर रहे हैं… मैं आपको बस इतना कहना चाहता हूं कि बेहतर एक्सपोजर प्राप्त करें।’ अब डॉक्टर का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। डॉक्टर ने आगे बताया, ‘सैफ को सिर्फ cerebrospinal फ्लूइड लीक और ड्यूरा मेटर में चोट थी, जिसे रिपेयर कर दिया गया है। आजकल, जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी होती है वो तीसरे-चौथे दिन चलने लगते हैं और सीढ़ियां चढ़ते हैं।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 23, 2025 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें