---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ramayana से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर रहीं Sai Pallavi, इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में करेंगी एंट्री, रिलीज डेट रिवील

अभिनेत्री साई पल्लवी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायणम्' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब साई की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि किस फिल्म से साई डेब्यू कर रही हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 8, 2025 18:28
Sai Pallavi
किस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साई? image credit- instagram

पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम्’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सुनने में आया था कि साई इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जी हां, साई फिल्म ‘रामायणम्’ से नहीं बल्कि किसी और फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है। आइए जानते हैं कि साई किस फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंट्री करेंगी?

किस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साई?

साई पल्लवी की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘रामायणम्’ से नहीं बल्कि फिल्म ‘एक दिन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है। 123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, साई पल्लवी जिस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं, वो ‘रामायणम्’ नहीं बल्कि ‘एक दिन’ है। इस फिल्म में साई पल्लवी के अलावा आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में मंसूर खान सह-निर्माता हैं।

---विज्ञापन---

कब होगी रिलीज?

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक दिन’ को आमिर खान प्रोडक्शंस तले बनाया जा रहा है। वहीं, सुनील पांडे ने फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं, अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। बताते चलें कि जुनैद खान और साई पल्लवी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।

फिल्म ‘रामायणम्’

इसके अलावा अगर साई पल्लवी की बात करें तो साई फिल्म ‘रामायणम्’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म ‘रामायणम्’ में साई माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। साई के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर, यश और सनी देओल अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा। फिल्म में यश-रावण, सनी देओल-हनुमान, रवि दुबे-लक्ष्मण, साई पल्लवी-माता सीता और रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी, क्योंकि फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- ‘शादी एक ऐसी चीज…’, Aamir Khan ने गौरी संग रिश्ते पर की बात, क्या बोले एक्टर?

First published on: Jul 08, 2025 06:28 PM

संबंधित खबरें