---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rupali Ganguly को कैसे हुआ Ashwin K Verma से प्यार? क्या है कपल की लव स्टोरी?

Rupali Ganguly Love Story: टीवी की 'अनुपमा' यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और अश्विन के. वर्मा की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे दोनों में प्यार हुआ?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Nov 7, 2024 14:21
Rupali Ganguly, Ashwin K Verma
Rupali Ganguly, Ashwin K Verma

Rupali Ganguly Love Story: टीवी की ‘अनुपमा’ यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में रुपाली के पति की सौतेली बेटी ईशा ने दोनों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इस बीच अब चर्चा ये हो रही है कि रुपाली और उनके पति की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं…

रुपाली ने खुद किया था शेयर

रुपाली गांगुली और अश्विन के. वर्मा की लव स्टोरी की बात करें तो रुपाली ने एक बार खुद अपनी लव स्टोरी पर बात की थी। जी हां, मैशेबल इंडिया के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान रुपाली ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि बात उस वक्त की है जब अश्विन एक ऐड फिल्म बनाने के लिए इंडिया आए थे। तब उन्होंने 100-150 फोटो में से उनकी एक फोटो सिलेक्ट की थी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

उन्होंने बोलीं थी ये लाइन- रुपाली

रुपाली ने बताया था कि जब मैं उनके सामने एक 60 साल की महिला की ड्रेस में सामने आई, तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे जैसी इंसान के साथ मुझे बूढ़ा होने में कोई परेशानी नहीं है। इसके बाद हम दोनों ने बातें करनी शुरू की और हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। हालांकि उस वक्त हम ISD कॉल बात करके जो पैसे खर्च करते थे वो सच में एक पागलपन था।

अश्विन ने की हैं तीन शादियां

धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हुई और इसके बाद हमने शादी कर ली। रुपाली ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे कभी प्रपोज नहीं किया था, बस ये कहा था कि चलो शादी करते हैं। अश्विन ने रुपाली से पहले दो शादियां की हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादी असफल रहीं। अश्विन को दूसरी शादी से बेटी ईशा हैं, जो इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

ईशा ने लगाए हैं गंभीर आरोप

दरअसल, ईशा ने हाल ही में रुपाली और अश्विन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ईशा का कहना है कि अभिनेत्री रुपाली गांगुली न्यू जर्सी में उनके घर पर भी जाती थी। इसके अलावा उनका कहना है कि रुपाली उनके पेरेंट्स के बेडरूम में भी सोती थी। ईशा ने तो रुपाली पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि रुपाली ने उनकी मां के गहने भी चुराए हैं। इन सबमें कितनी सच्चाई है अब ये तो या तो ईशा जानती है या फिर रुपाली और अश्विन, लेकिन मामला बेहद चर्चा में है।

यह भी पढ़ें- Salman Khan इस बार होस्ट नहीं करेंगे ‘वीकेंड का वार’! नए होस्ट के नाम भी तय

First published on: Nov 07, 2024 02:21 PM

संबंधित खबरें