Ronit Roy: मशहूर एक्टर रोनित रॉय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘प्लीज मुझे कभी मत भूलना…’. इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस टेंशन में आ गए, लेकिन जब लोगों ने अभिनेता के इस पूरे पोस्ट पर नजर डाली, तो राहत की सांस ली. आइए जानते हैं कि रोनित के इस पोस्ट में क्या है?
रोनित रॉय ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, रोनित रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं. अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि नमस्ते, मैं जो कहने जा रहा हूं, वो प्यार और समझ से भरा होगा. आप सब जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं.
क्या बोले एक्टर?
अभिनेता ने लिखा कि मैं स्क्रॉल करता हूं, आपकी पोस्ट लाइक करता हूं, उन पर कमेंट करता हूं और जितना हो सके उतने डीएम का जवाब देता हूं, मुझे जो कुछ भी मिला है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं, मैं हर चीज को संजोता हूं. खासकर आप सभी से मिले प्यार और सम्मान के लिए, जिसे मैं संजोता हूं और अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं.
रोनित ने लिखी मन की बात
रोनित ने आगे लिखा कि मैं अपनी लाइफ के एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां नई राह बनाने की जरूरत है. एक ऐसी राह जो उम्मीद है कि मुझे एक इंसान, रिश्तों और एक अभिनेता के तौर पर बेहतर बनाएगी. ये ऐसी राह है जिस पर मैं पहले कभी नहीं चला. आराम और पुरानी बुरी आदतों को पीछे छोड़ दो, आगे बढ़ो और हटकर जियो. डरावना है, मुझे पता है, लेकिन ऐसा करना जरूरी है.
मेंटल हेल्थ की वजह से लिया फैसला
रोनित ने लिखा कि सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी मेरे मेंटल और मुझे अंदर से मजबूत करेगी. उम्मीद करता हूं कि आप सब मुझे और भी ज्यादा प्यार करेंगे. इसलिए मैं कुछ समय के लिए (पता नहीं कितने समय तक) सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी एक्टिव नहीं रहूंगा, जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं.
प्लीज मुझे मत भूलना- रोनित
अभिनेता ने आगे कहा कि आपके प्यार से दूर रहना नामुमकिन है. इसलिए जैसे ही मेरे पर्सनल गोल्स पूरे होते हैं, तो मैं वापस आ जाऊंगा, प्लीज मुझे मत भूलना, आप सभी को प्यार और ईश्वर आप सभी का भला करे. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस और यूजर्स ने चैन की सांस ली है.
यह भी पढ़ें- एकदम हाथ से निकली 10 फिल्में, 6 साल झेली बेरोजगारी, टीवी का वो पॉपुलर एक्टर, जिससे नफरत करते थे लोग










