---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Robo Shankar Death: मशहूर हास्य अभिनेता रोबो शंकर का निधन, चेन्नई के GEM अस्पताल ने की पुष्टि

Robo Shankar Death: तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और हास्य अभिनेता रोबो शंकर का आज चेन्नई के GEM अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें 16 सितंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल के ICU में दाखिल करवाया गया था। रोबो शंकर 'मारी' और 'इरुम्बु थिराई' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर थे।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 18, 2025 23:22
Robo Shankar Death

Robo Shankar Death: टेलीविज़न कॉमेडी शोज़ हों या फिल्में, फैंस को हंसाने वाला चला गया। तमिल सिनेमा के मशहूर हास्य अभिनेता रोबो शंकर ने 18 सितंबर यानि आज रात चेन्नई के GEM अस्पताल में आखिरी सांस ली। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार GEM अस्पताल ने रात साढ़े बजे के करीब रोबो शंकर के निधन की पुष्टि की। अस्पताल के आधिकारिक लैटर पैड पर दी स्टेटमेंट के मुताबिक, अस्पताल के सीईओ डा एस अशोकन के साइन किए लैटर में लिखा गया कि रोबो शंकर को 16 सितंबर 2025 को नाजुक हालत में अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया था। हमारी टीम ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। 18 सितंबर को रात 9 बजकर 05 मिनट पर रोबो शंकर ने आखिरी सांस ली।

पीलिया से जूझ रहे थे शंकर

‘मारी’ और ‘इरुम्बु थिराई’ जैसी फिल्मों में सुपरहिट किरदार के लिए मशहूर शंकर पहले पीलिया से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के कारण परिजनों ने 16 सितंबर को रोबो शंकर को चेन्नई के GEM अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें ICU में रखा गया। रोबो शंकर के अचानक अस्पताल में दाखिल होने के कारण उनके फैंस सदमे में आ गए थे और सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने में जुट गए थे। अब उनकी मौत से सदमे में हैं।

रोबो शंकर की अनोखी हास्य शैली

रोबो शंकर ने टेलीविज़न कॉमेडी शोज़ में अपने अनोखे हास्य स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज और मिमिक्री से प्रशंसकों का दिल जीता। बाद में, उन्होंने धनुष अभिनीत ‘मारी’ और विशाल अभिनीत ‘इरुम्बु थिराई’ जैसी फ़िल्मों में जबरदस्त एंट्री की। इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में हास्य और चरित्र भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने तमिल सिनेमा में अपनी अनूठी हास्य शैली से प्रशंसकों का दिल जीता और एक प्रमुख हास्य अभिनेता के रूप में उभरे।

---विज्ञापन---

लंबे समय तक चला था पीलिया का इलाज

रोबो शंकर की सेहत पहले भी चुनौतियों का सामना कर चुकी है। कुछ साल पहले रोबो शंकर को पीलिया हो गया था और उनका लंबे समय तक इलाज चला था, इसलिए उन्होंने उस समय फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। बाद में, जब उनकी सेहत में सुधार हुआ तो उन्होंने सिनेमा और टेलीविजन शो में पूरी तरह से वापसी की और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया।

First published on: Sep 18, 2025 11:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.