---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

समय रैना ने RJ Mahvash संग धनश्री का उड़ाया मजाक, युजवेंद्र चहल का मजेदार रिएक्शन वायरल

Samay raina Rj Mahvash Viral Podcast: समय रैना ने आरजे महवश के साथ मिलकर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पर समय और आरजे महवश का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 4, 2025 09:22
Samay raina Rj Mahvash Viral Podcast, dhanashree verma
समय रैना ने आरजे महवश के साथ मिलकर धनश्री वर्मा पर कसा तंज

Samay raina Rj Mahvash Viral Podcast: कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. समय ने आरजे महवश के साथ मिलकर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज कसा है. समय रैना और आरजे महवश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इसी बीच युजवेंद्र चहल का भी मजेदार रिएक्शन लोगों के सामने वायरल हो रहा है. समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल का रिएक्शन शेयर किया है. समय ने वायरल वीडियो में धनश्री वर्मा के तलाक से लेकर ‘राइज एंड फॉल’ शो तक का जिक्र किया हुआ है. चलिए आपको भी पूरे मामले के बारे में डिटेल में बताते हैं.

धनश्री पर कसा तंज

दरअसल समय रैना और आरजे महवश एक कॉस्मेटिक ब्रांड के फनी एड में साथ में नजर आए. इस दौरान आरजे महवश के सामने समय ने धनश्री वर्मा के तलाक पर तंज कसा. हालांकि समय और आरजे महवश ने धनश्री वर्मा का नाम तक नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से सीधा-सीधा लग रहा है कि वो धनश्री वर्मा की ही बात कर रहे हैं. समय ने पहले राइज एंड फॉल का जिक्र करते हुए तंज कसा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: India’s Got Latent विवाद के बाद Samay Raina की वापसी, कॉमेडियन के कमबैक टूर की अनाउंसमेंट

---विज्ञापन---

एड में नहीं लिया नाम

समय ने कहा कि 2 महीने में मेरा राइज एंड फॉल हुआ. इस बात का इशारा धनश्री के उस कमेंट पर था जो धनश्री ने हाल ही में राइज एंड फॉल में कहा था. धनश्री ने कहा था कि शादी के 2 महीने बाद ही चहल ने मुझे धोखा दिया था. इसके बाद समय ने तलाक के बारे में भी बिना धनश्री का नाम लिए बात की. समय ने 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी का भी जिक्र किया और युजवेंद्र चहल की ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट भी एड में दिखाते नजर आते हैं. हालांकि इस दौरान एक भी बार समय ने धनश्री और युजवेंद्र चहल का नाम तक नहीं लिया.

यह भी पढ़ें: Rise And Fall: धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से एलिमनी? पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझे बुरा लगा…’

युजवेंद्र चहल का रिएक्शन

समय ने इस एड के बाद युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. ये स्क्रीनशॉट इस एड शूट के बाद लिया गया था. इस स्क्रीनशॉट को युजवेंद्र चहल ने रिशेयर करते हुए समय को टैग कर कहा कि एक और केस के लिए तैयार रहो. युजवेंद्र और समय की बॉन्डिंग ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है.

First published on: Oct 04, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.