RJ Mahvash Old Video Goes Viral: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त जीत दर्ज की, जिसके बाद पूरे देश ने जश्न मनाया। इस ऐतिहासिक जीत के बीच भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और रेडियो जॉकी महवाश के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें भी फैलने लगीं। दोनों ने एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ लिया था। जहां एक तरफ महवाश के चहल को डेट करने के रूमर्स फैल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो शुभमन गिल के साथ नजर आ रही हैं।
महवाश ने जताया एक तरफा प्यार
वायरल हो रहे वीडियो में आरजे महवाश को क्रिकेटर शुभमन गिल के प्रति ‘वन-साइडेड लव’ जताते हुए मजाकिया अंदाज में देखा गया। ये वीडियो 2024 में पोस्ट किया गया था, लेकिन अब दोबारा चर्चा में आ गई है। इस वीडियो में महवाश मजाक में काला जादू करने की बात कर रही हैं ताकि उनका एकतरफा प्यार हकीकत में बदल जाए। हालांकि, ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाई गई थी, लेकिन युजवेंद्र चहल के साथ उनके नाम को जोड़े जाने के बाद ये फिर से वायरल हो गई।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
चहल-महवाश के बीच डेटिंग के रूमर्स
चहल और महवाश को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान स्टेडियम में साथ बैठे हुए देखा गया। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी थे। लेकिन जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर कयास लगने लगे। खासतौर पर इसलिए क्योंकि चहल का नाम हाल ही में उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों से भी जुड़ा रहा है।
क्रिसमस 2024 से शुरू हुई थी अफवाहें
युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश के कथित रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुई थीं जब दोनों को 2024 में एक साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उस समय महवाश ने खुद सामने आकर इन अटकलों को पूरी तरह से नकार दिया था।
महवाश की ‘गुड लक’ पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद आरजे महवाश ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनमें युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने खुद को टीम इंडिया के लिए ‘गुड लक’ बताया, जिससे एक बार फिर उनके और चहल के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
क्या सच में आगे बढ़ चुके हैं चहल?
हालांकि, न तो युजवेंद्र चहल और न ही आरजे महवाश ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस मान रहे हैं कि चहल अपनी निजी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: क्या बिग बॉस 18 की ‘लाडली’ ने ठुकराया खतरों के खिलाड़ी? ये हैंडसम हंक भी कर चुका मना!