Rishab Shetty On Kantara: कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी की इस साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. अब वो इंतजार खत्म होने वाला है. ऋषभ और रुक्मिणी वसंत इसके प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में बीते दिन ही मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें दोनों स्टार्स और एक्टर की वाइफ प्रगति भी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘कांतारा’ जैसी फिल्म कैसे बन पाई और प्रोड्यूसर झट से राजी हो गए थे. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
ऋषभ शेट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘कांतारा’ की शुरुआत और फिल्म की रिलीज की तारीख का खुद के साथ कनेक्शन बताया. एक्टर ने कहा, ‘2 अक्टूबर को मैं और प्रगति अपने बच्चों को लेकर गांव में गए थे. पहले लॉकडाउन के समय हमने एक फिल्म लॉकडाउन किया था. गांव में लड़का लोग बोलने लगे थे कि ऐसा ही लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा. वो लोग कहते थे कि काम पूरा बंद होगा, बिजनेस कुछ होगा नहीं. आगे क्या करेंगे?’
यह भी पढ़ें: ‘ड्राइवर था मैं…’, ऑफिस ब्वॉय का काम करते थे ‘कांतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी, बोले- ‘रोड पर वड़ा पाव खाया है’
ऋषभ शेट्टी के साथ फिल्म करना चाहते थे प्रोड्यूसर
ऋषभ आगे बताते हैं, ‘जो पहला एक्सपीरियंस हुआ था, हमने पहली फिल्म किया था लॉकडाउन में. दूसरे लॉकडाउन में भी हमने एक और फिल्म कांतारा करके शुरू किया. उस समय प्रोड्यूसर विजय किर्गंदुर ने मेरी लास्ट फिल्म सरकारी को देखकर मुझे एक ऑफर दिया था कि साथ में फिल्म करते हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि कोई आइडिया हो तो पिच करो मुझे. मैंने सोचा कि होम्बले फिल्म्स केजीएफ जैसी ही बड़े बजट की फिल्म करता है, क्योंकि वो बड़ी हिट थी. मैं पहली हिट के बाद एक चिल्ड्रेन फिल्म किया था. बहुत बड़ी पहचान मिली थी उस फिल्म में तो मैंने बोला कि मेरी जैसी फिल्मों को भी आप प्रोड्यूस करते हो आप?’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का घर समंदर में हुआ तब्दील, नॉमिनेशन में एक-दूसरे की कश्ती डूबाते नजर आए कंटेस्टेंट्स
2 मिनट में ही राजी हो गए थे प्रोड्यूसर
ऋषभ ने इस पर प्रोड्यूसर के जवाब के बारे में बताया, ‘उन्होंने कहा कि हम ये भेदभाव नहीं करते हैं. हम सिर्फ फिल्म बनाते हैं और अच्छी फिल्में बनाते हैं. आप कुछ भी बोलो समस्या नहीं है तो वो याद आ गया मुझे, फिर मैंने विजय सर को फोन किया तो मुझे लगता है मैंने कांतारा की स्टोरी सिर्फ 2 मिनट ही सुनाया था. उन्होंने मुझे इस पर काम करने के लिए तुरंत कह दिया था.’
3-4 महीने में ही तैयार हो गई थी ‘कांतारा’ की स्क्रिप्ट
‘मुझे लगता है कि हमने 3-4 महीने में ही फिल्म की स्क्रिप्ट को भी खत्म कर दिया था. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद कन्नड़ ऑडियंश ने जो हमको इतना प्यार दिया. उन लोगों ने दुनिया भर में आवाज पहुंचा दिया कि हमारी इंडस्ट्री में एक कांतारा करके फिल्म आई है. बाहर लोगों को जानकारी मिली तो सब लोग इसके बारे में बात करने लगे.’ इसी तरह वह ‘कांतारा’ जैसी हिट फिल्म दे पाए. इसके लिए उन्होंने प्रोड्यूसर के साथ ही अनिल थडानी का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उनकी फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन का काम संभाला है.
यह भी पढ़ें: ना नॉनवेज खाए, ना जूते पहने, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने किए ऐसे त्याग, बताई खास वजह