कश्मीर के पहलगाम के बैसरन वैली में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है और इस पर दुख जता रहा है। इस बीच अब ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने भी इस पर रिएक्ट किया है। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने सरकार पर पूरा भरोसा जताया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस घटना पर क्या कहा?
क्या बोले रिकी?
दरअसल, हाल ही में एएनआई से बात करते हुए रिकी केज ने इस घटना को लेकर कहा कि ये आतंकी हमला बेहद दुखद है और इसे अपने शब्दों में बताना बेहद मुश्किल है। देश की सरकार पर भरोसा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सरकार पर भरोसा करता हूं और उनके हर फैसले को सपोर्ट भी करता हूं। गौरतलब है कि इस घटना के बाद से पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।
#WATCH | Delhi | On #PahalgamTerroristAttack, Grammy-winning musician Ricky Kej says, “It is absolutely devastating, the terror attack. There is no other way to describe it. I’ve got absolute and full faith in the Government of India, and I will wholeheartedly support them in… pic.twitter.com/GYH4Gv1q3K
— ANI (@ANI) April 26, 2025
---विज्ञापन---
भारत ने निलंबित की सिंधु जल संधि
पहलगाम घटना के बाद भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है और कई बड़े फैसले भी लिए हैं। जी हां, भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और ये तब तक रहेगा, जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह बंद नहीं करता। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का वीजा रद्द करने सहित कई फैसले लिए हैं।
हमले में गई मासूम लोगों की जान
पहलगाम में हुए हमले में 28 मासूम लोगों की जान चली गई। घटना के वक्त प्रधानमंत्री देश में मौजूद नहीं थे और साउदी के दौरे पर गए थे। जानकारी मिलते ही पीएम ने अपना साउदी का दौरा रद्द किया और देश वापस लौटे। वापस आते ही तत्कालीन बैठक में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त फैसले लिए। हालांकि, अब देखने वाली बात ये भी होगी कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है और अब क्या होगा?
यह भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- आप लोगों का क्या है?