Reception Party: सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) अपनी लेडी लव कार्ला डेनिस (Carla Dennis) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। जोड़े ने 10 अगस्त को सात फेरे लिए। इसके बाद न्यूली वेड्स कपल ने बीती शाम शानदार रिसेप्शन पार्टी (Arjun Kanungo Reception Party) थ्रो की, जिसमें तमाम सितारे शिरकत कर चार चांद लगाते नजर आएं। इसी ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें-वीडियोज फिलहाल इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
और पढ़िए –Sridevi Birth Anniversary: जान्हवी कपूर ने मां की याद में साझा की अनदेखी तस्वीर, लिखा ये नोट
सेलेब्स के स्पॉटेड वीडियो (Celebs Spotted) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun-Carla Wedding Reception) अपनी दुल्हन कार्ला डेनिस के साथ रिसेप्शन पार्टी में खूब जंचे। दोनों के आते ही हूटिंग शुरू हो गई और सभी ने उनको आशीर्वाद दिया। अर्जुन ब्लैक सूट में दिखे तो कार्ला इंडियन लुक में अप्सरा लगीं। दोनों के वीडियोज को देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। अर्जुन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘कार्ला डेनिस पहले शादी में विश्वास नहीं करते थे लेकिन कार्ला ने उनकी जिंदगी बदल दी।’
वहीं बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अपनी पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) के साथ पार्टी में पहुंचे। दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है जिसपर से नजरें हटाना बेहद ही मुश्किल है। बॉबी हमेशा की तरह कुर्ता-पजामे में स्टाइलिश लगे तो उनकी पत्नी ने पिंक साड़ी में कयामत ढा दी। दोनों एक साथ बहुत ही खूबसूरत और प्यारे लग रहे हैं।
आप देख सकते हैं कि, वेडिंग रिसेप्शन में सुजैन खान (Sussanne Khan) बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ पहुंची। वीडियो में जहां सुजैन एक तरफ बेहद प्यारी लग रही हैं तो वहीं अर्सलान ब्लैक लुक में काफी हैंडसम नजर आए हैं। दोनो का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
और पढ़िए –The Great Khali के मीडिया के सामने छलके आंसू, वीडियो वायरल
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By