---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Engaged के पहले नॉमिनेशन में 3 मजबूत कंटेस्टेंट पर लटकी Eviction की तलवार, फिर तगड़े ट्विस्ट ने पलट दिया गेम!

Engaged Reality Show: जियो-हॉटस्टार के नए शो एंगेज्ड में हाल ही में बड़ा एविक्शन देखने को मिला लेकिन फिर आएगा बड़ा ट्विस्ट।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 16, 2025 12:54
Engaged Reality Show
Engaged Reality Show

Engaged Reality Show: जियो-हॉटस्टार के नए शो एंगेज्ड में अब हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो में हाल ही के एपिसोड में एक तगड़ा एविक्शन देखने को मिला। तीन सबसे मजबूत लग रहे कंटेस्टेंट्स ने शो को अलविदा कह दिया। उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था।

जिसमें हर किसी ने अपना-अपना कनेक्शन बना लिया। इस शो का मकसद है आखिरी तक किसी एक कपल के बीच रोका कराना। पूरी जर्नी के दौरान जिस कपल के बीच सबसे ज्यादा प्यार नजर आएगा और जो जोड़ी हर मुश्किल एविक्शन का सामना कर आखिरी तक पहुंचेगी, वो ये शो जीत जाएगी। चलिए अब आपको बताते हैं आखिर कौन-कौन एविक्शन का शिकार हुआ है।

---विज्ञापन---

प्रिथवीर, करण और आयरा हुए बाहर

सबसे पहले कंटेस्टेंट्स के बीच वोटिंग हुई। 10 कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को बाहर करने के लिए वोट डाले। सबसे ज्यादा वोट्स मिले आयरा को, जिन्हें लगभग हर लड़की ने ही वोट डालकर बाहर निकालने के लिए वोट किया। आयरा को बाहर निकालने के लिए 6 वोट्स मिले। इसके बाद प्रिथवीर और करण को भी 4-4 लोगों ने वोट डाला ताकि वो शो से एविक्ट हो जाएं। हालांकि फिर एक ट्विस्ट आया और पूरी की पूरी गेम ही पलट गई।

---विज्ञापन---

‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में तगड़ा ट्विस्ट

इसके बाद शो में आया नया ट्विस्ट और नो एलिमिशन हो गया जिसकी वजह से तीनों में से कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं गया। प्रिथवीर ने कहा कि अब वो सभी को बताएंगे कि गेम आखिर कैसे खेली जाती है। वहीं आयरा ने भी कहा कि अब गेम खेलने में मजा आएगा।

कैसा है शो ‘एंगेज्ड रोका या धोका’?

जियोहॉटस्टार पर उर्फी जावेद लेकर आई हैं नया डेटिंग शो ‘एंगेज्ड रोका या धोका’। ये शो प्यार के मामलों में एक पॉलीग्राफ टेस्ट जैसा है। इस शो के को-होस्ट के रूप में कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी नजर आएंगे। शो में 10 सिंगल कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। जबकि इसका कॉन्सेप्ट ‘स्प्लिट्सविला’ जैसा है, फिर भी ये पूरी तरह से अलग है। शो में इंफ्लूएंसर अपने पार्टनर को ढूंढते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: वही लुक, वही आवाज…Roadies में हुई Virat Kohli के हमशक्ल की एंट्री? फैंस के आए मजेदार कमेंट्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 16, 2025 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें