बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और मॉडल-एक्टर रोहमन शॉल के बीच लंबे समय तक चले रिश्ते की चर्चा हमेशा सुर्खियों में रही। हालांकि, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया और अब वो अच्छे दोस्त बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहमन शॉल ने अपनी निजी जिंदगी और सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है।
ब्रेकअप के बाद भी कायम है दोस्ती
रोहमन शॉल ने ई-टाइम्स के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि ब्रेकअप के बाद भी वो सुष्मिता सेन के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच अब भी गहरी दोस्ती बनी हुई है। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमारी बातचीत जारी रहती है।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुष्मिता उनके जीवन में एक अहम जगह रखती हैं और वो उनके साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं।
ब्रेकअप के बाद अब तक क्यों सिंगल हैं रोहमन?
रोहमन ने खुलासा किया कि उनके और सुष्मिता सेन के रिश्ते की वजह से लोग ये मानते हैं कि वे अब भी साथ हैं, जिस कारण उन्हें कोई नया रिश्ता नहीं मिला। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे कोई अप्रोच ही नहीं करता क्योंकि लोग अब भी सोचते हैं कि मैं सुष्मिता के साथ हूं।’ हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि वो प्यार और रिश्तों में विश्वास रखते हैं और सही समय आने पर नए रिश्ते के लिए तैयार होंगे।
सुष्मिता के करियर में भी बने सपोर्टर
ब्रेकअप के बावजूद रोहमन शॉल सुष्मिता सेन के काम का समर्थन करते नजर आए। उन्होंने बताया कि वो वेब सीरीज ‘आर्या’ और ‘ताली’ के सेट पर कई बार सुष्मिता के साथ मौजूद रहे। उनका कहना है कि वो एक दोस्त के तौर पर हमेशा सुष्मिता की सफलता में उनके साथ खड़े रहते हैं और ये उनकी दोस्ती की सबसे बड़ी ताकत है।
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर
रोहमन शॉल ने बताया कि वो पहले दिल्ली में एक मॉडल के रूप में काम कर रहे थे और उनका एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन सुष्मिता सेन से जुड़ने के बाद लोगों ने मान लिया कि वो अब मॉडलिंग छोड़कर एक्टिंग में आ जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम जब सुष्मिता से जुड़ा, तो लोगों ने सोचा कि अब मैं एक्टिंग करूंगा और इसी सोच के कारण मुझे मॉडलिंग के अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलना बंद हो गए।’ हालांकि रोहमन ने ये भी कहा कि अब वो एक्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं और इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
सुष्मिता की बेटियों से भी है खास रिश्ता
सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां, रेनी और अलीशा भी रोहमन के काफी करीब हैं। उन्होंने कहा कि वो अब भी उन दोनों से मिलते हैं और उनके साथ समय बिताना पसंद करते हैं। ये उनके और सुष्मिता के रिश्ते की ट्रांसपेरेंसी को दर्शाता है कि ब्रेकअप के बावजूद भी वे एक-दूसरे के परिवार का सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक के लिए अलग-अलग पहुंचे कोर्ट, वीडियो में दोनों मुंह छिपाते आए नजर