---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

जब रवीना टंडन ने बॉलीवुड सुपरस्टार को सेट से किया था बाहर, दिलचस्प है एक्ट्रेस से जुड़ा ये किस्सा

Raveena Tandon Birthday: रवीना टंडन का 'टिप-टिप बरसा पानी' आज भी ऑडियंस का फेवरेट है. इस गाने से एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है. इस किस्से को खुद रवीना ने ही रिवील किया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 25, 2025 11:37
Raveena Tandon Birthday
रवीना टंडन के 'टिप-टिप बरसा' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Raveena Tandon Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन कल यानी 25 अक्टूबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में एक्ट्रेस की एक्टिंग और उनके लुक्स का हर कोई दीवाना है. आज भी उन्हें फैंस उतना ही याद करते हैं जितना उन्हें 90 के दशक में किया जाता था. 90 के दशक में रवीना के गाने इतने सुपरहिट थे कि हर किसी फंक्शन में उनके गानों के बिना जश्न अधूरा सा लगता था. अब एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं और राशा को रवीना की कॉपी बताया जा रहा है. वहीं रवीना के बर्थडे के मौके पर हम आपको एक ऐसा पुराना और दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो रवीना ने खुद रिवील किया था. चलिए किस्से के बारे में डिटेल में जानते हैं.

रवीना का सुपरहिट गाना

रवीना टंडन की साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ उनके करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ इतना ब्लॉकबस्टर हुआ था कि बॉलीवुड में इस गाने का एडवांस वर्जन भी बनाया गया. एडवांस वर्जन में कैटरीना कैफ नजर आई थीं. मोहरा फिल्म के इस गाने में रवीना के साथ अक्षय कुमार नजर आए थे और कैटरीना के एडवांस वर्जन में भी अक्षय ही दिखाई दिए थे. इस गाने से रवीना को रातों-रात डांसिंग क्वीन का टैग मिल गया था. पीली साड़ी में रवीना इतना सुंदर लगी थीं कि किसी की नजर भी उनसे हट नहीं पाई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रवीना टंडन का वो 7 मिनट 38 सेकंड का गाना, जिसे सुन आज भी आशिकों के जख्म हो जाते हैं हरे

---विज्ञापन---

सेट से किसे निकाला था बाहर?

रवीना के इस गाने से एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है. रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस गाने की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह भी सेट पर मौजूद थे और उन्हें मैंने बाहर जाने के ऑर्डर दिए थे. रवीना ने बताया कि रणवीर उस वक्त काफी छोटे थे और शरारती भी थे. टिप-टिप बरसा गाना बेहद सेंशुअल था और मेरा मानना था कि ऐसे सीन्स देखने की एक उम्र होती है जो रणवीर सिंह की उस दौरान नहीं थी. मैंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की थी कि सेट पर सिर्फ पैरेंट्स को ही रहने दिया जाए और बच्चों को बाहर भेज दिया जाए. इसलिए रणवीर को सेट से बाहर भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें: कौन राशा? Raveena Tandon की बेटी को नहीं पहचान पाए Sanjay Dutt, वायरल हुआ एक्टर के रिएक्शन का वीडियो

फिल्म हुई थी सुपरहिट

रवीना ने आगे बताया कि इस किस्से के लिए रणवीर मुझे आज तक चिढ़ाते हैं कि मैंने उन्हें सेट से बाहर निकाल दिया था. बता दें ये गाना 90 के दशक का सुपरहिट गाना साबित हुआ था. इस गाने में रवीना के साथ अक्षय कुमार की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. वहीं मोहरा फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए थे. मूवी में रवीना और अक्षय के साथ-साथ सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह और परेश रावल भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं. 

First published on: Oct 25, 2025 11:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.