---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हमें इंवाइट नहीं कर रहे?’, सवाल सुनकर रश्मिका के गाल हुए लाल, शर्माकर दिया ये जवाब

Rashmika Mandanna On Marriage: कुछ समय से रश्मिका मंदाना और विजय विजय देवरकोंडा की शादी के रूमर्स काफी तेज हैं. इसी बीच पपराज़ी ने उनसे शादी से जुड़ा ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे उनके गाल लाल हो गए. उन्होंने शर्माकर ऐसा रिएक्शन दिया, जिससे यह रूमर और तेज हो गया.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 31, 2026 13:26
Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Wedding Rumors
Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Wedding Rumors

Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda Wedding Rumors: साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप से जुड़े रूमर्स काफी समय से चर्चा का पार्ट बने हुए हैं. इसी बीच दोनों की शादी को लेकर भी अफवाह तेज हो गई है. तभी रश्मिका से पपराजी ने कुछ ऐसा सवाल पूछा, जिससे उनके रिएक्शन ने काफी कुछ कह दिया.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar के इस गाने का दुनियाभर में जलवा, बना डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगर जल्द करेंगे इंडिया टूर

---विज्ञापन---

पपराजी ने रश्मिका से क्या सवाल पूछा?

रश्मिका मंदाना आजकल बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं. उनकी मुस्कान और मासूमियत हर किसी का दिल जीत लेती है. हाल ही में Instant Bollywood का यह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पपराज़ी ने उनसे एक मजेदार सवाल पूछा. यह सवाल था- “हमें इंवाइट नहीं कर रहे?” यह सवाल उनकी और विजय देवरकोंडा की कथित शादी की अफवाहों के बीच सामने आया.

क्या था रश्मिका मंदाना का जवाब?

रश्मिका ने जैसे ही यह सवाल सुना, उनके गाल लाल हो गए. वे बहुत शर्मा गईं. उनका चेहरा देखकर लग रहा था कि वे हंस भी रही हैं और शर्म भी महसूस कर रही हैं. उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, बस मुस्कुराकर और थोड़ा सिर झुकाकर आगे बढ़ गईं. इस छोटे से पल ने उनके और विजय के बीच बने रिश्ते के बारे में सब कुछ बयां कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड्स की थ्रिलर सीरीज, जिसे देख 90 के दशक में पहुंच जाएगी ऑडियंस! Z5 की रही ट्रेंडिंग

रश्मिका और विजय की शाही की अफवाहें

पिछले दिनों रश्मिका और विजय देवरकोंडा की शादी को लेकर काफी अफवाहें चल रहीं हैं. लोगों का मानना है कि यह दोनों कलाकार फरवरी में शादी करने वाले हैं. हालांकि, इस खबर की कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं है. कई बार इवेंट्स में दोनों को एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखा गया है. वहीं जब भी विजय का नाम लिया जाता है, तब तब रश्मिका शर्मा जाती हैं. काफी समय से इन दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें बाजार में घूम रही हैं.

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की फिल्में

रियल और रील लाइफ में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा दोनों की जोड़ी दर्शकों का काफी पसंद आती है. दोनों ने ‘गेली’ और ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. वहीं जल्द ही फिल्म Ranabaali में फिर से यह जोड़ी साथ नजर आने वाली है. दर्शकों को पर्दे पर रश्मिका और विजय की जोड़ी काफी पसंद आती है. वहीं कई बार कुछ फोटोज में लोगों ने रश्मिका और विजय को एक साथ स्पॉट किया है. यह फोटोज ज्यादातर किसी विकेशन या फंक्शन की होती हैं.

यह भी पढ़ें: कभी मूंगफली बेचता था ये सितारा, फिर डेब्यू फिल्म से ही बने ‘हीरो’; आज बेटा भी है स्टार; पहचाना कौन?

First published on: Jan 31, 2026 01:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.