---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

पति से बिछड़ी, बच्चा खोया, बॉयफ्रेंड से सरेआम मिला धोखा… बेस्ट फ्रेंड ने नेशनल टीवी पर छोड़ा साथ; पहचाना कौन?

Tv Actress Destroyed Personal Life: टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने प्यार में कई बार दिल तुड़वाया है। कभी उन्होंने बच्चे को खोया, तो कभी बेस्ट फ्रेंड से अलग होने का गम सहा है। ये कौन हैं? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 1, 2025 17:17
Rashami Desai
उतार-चढ़ाव से भरी रही एक्ट्रेस की जिंदगी। (Photo Credit- Instagram)

Tv Actress Destroyed Personal Life: टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी रिश्तों में उलझनें ही देखी हैं। कभी अपनी ही मां के साथ एक्ट्रेस का अटूट रिश्ता बिखर गया, तो कभी पति से किया सात जन्मों के साथ का वादा बीच में ही टूट गया। आज ये एक्ट्रेस अकेली ही जिंदगी काट रही हैं। जब-जब ये एक्ट्रेस किसी के करीब आई हैं, उस शख्स ने उनकी जिंदगी को बर्बाद करके छोड़ दिया और उन्हें कभी न मिटने वाला सूनापन दे दिया। इस एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ का तमाशा लोगों ने नेशनल टीवी पर बनता देखा है। ये कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं।

5 साल में ही टूटी शादी

रश्मि देसाई और नंदीश संधू की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं। शो ‘उतरन’ में साथ काम करते हुए दोनों प्यार में पड़ गए थे। कुछ समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद रश्मि ने साल 2011 में नंदीश से शादी कर ली थी। हालांकि, इनकी शादी में जल्द ही समस्याएं आने लगीं और कपल ने एक रियलिटी शो में इस बात को कबूल भी किया था। शादी बचाने की लाख कोशिशों के बाद भी रश्मि का साल 2016 में तलाक हो गया था।

---विज्ञापन---

रश्मि देसाई का हुआ था मिसकैरेज

रश्मि देसाई को जितना उनके टूटे हुए रिश्ते ने तोड़ा, उससे कहीं ज्यादा चोट उनके मन पर तब लगी, जब उन्होंने अपने बच्चे के पैदा होने से पहले ही उसे खो दिया था। रश्मि देसाई का मिसकैरेज पर ‘नच बलिए’ में दर्द छलका था। इस हादसे के बाद वो फिजिकली और मेंटली एक बड़े ट्रॉमा से गुजरी हैं।

बॉयफ्रेंड ने फिर तोड़ा दिल

रश्मि देसाई पति से अलग होने के बाद एक बार फिर प्यार की तलाश में निकली थीं। हालांकि, इस बार भी उनके दिल के सिर्फ टुकड़े ही हुए। रश्मि ने ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान भी शो में दिखाई दिए थे। अरहान की पोल सलमान खान ने खुद खोली थी। रश्मि अपने बॉयफ्रेंड की शादी और उसके बच्चे के बारे में नहीं जानती थीं। बॉयफ्रेंड का असली चेहरा बाहर आने पर एक्ट्रेस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार पर Salman Khan से हुईं 3 बड़ी गलतियां! गेम और घर का माहौल बिगाड़ने के लिए काफी

बेस्ट फ्रेंड से टूटा रिश्ता

रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी का रिश्ता शुरुआत में तो काफी मीठा था। दोनों ने ‘बिग बॉस’ के घर में एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताया था। हालांकि, शो के अंत तक दोनों दुश्मन बन गईं। देवोलीना देखते ही देखते रश्मि के खिलाफ हो गई थीं और उनका रिश्ता पूरी तरह से इस शो में डगमगा गया था। ये शो इन दोनों की दोस्ती टूटने का कारण बना था।

First published on: Sep 01, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.