Rahul Fazilpuria Firing Case: मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया जो अपने स्टेज नाम फाजिलपुरिया से फेमस है, उन पर बीती शाम सोमवार को जानलेवा हमला हुआ है। इस खबर ने रैपर के फैंस को भी चौंका दिया है। ये गनीमत रही कि रैपर हमले से बाल-बाल बच निकले और उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फाजिलपुरिया पर ये हमला गुरुग्राम में किया गया है। कुछ अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने रैपर की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। हमले के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थार से जा रहे थे रैपर फाजिलपुरिया
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, रैपर राहुल फाजिलपुरिया सोमवार की देर शाम को अपनी सफेद रंग की थार से गुरुग्राम से गुजर रहे थे। शहर के बाहरी इलाके में सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर बादशाहपुर के पास अचानक कुछ अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने रैपर की थार पर कई राउंड फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जैसे ही फाजिलपुरिया को एहसास हुआ कि उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की जा रही है, तो उन्होंने अपनी थार को मौके से दौड़ाया और हमले से खुद को बाल-बाल बचाया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस ने घटना के बाद से अज्ञात हमलावरों की तलाश और जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गयी। कई राउंड गोलियाँ चली लेकिन अच्छी बात ये रही कि फाजिलपुरिया को कोई नुक़सान नहीं हुआ।
---विज्ञापन---फाजिलपुरिया गुरुग्राम से चौटाला की पार्टी JJP से चुनाव लड़ चुके है और एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर मामले में भी नाम सामने आया था।… pic.twitter.com/JCUQucfwV5
— Jitender Sharma (@capt_ivane) July 14, 2025
सिद्धू मूसेवाला की तरह बनाया गया निशाना?
रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर जिस तरह से बीच सड़क फायरिंग की गई है, ठीक इसी तरह 29 मई 2022 को सिंगर सिद्धू मूसेवाला को निशाना बनाया गया था। मानसा के एक गांव के पास कुछ अज्ञात हमलावर आए थे और उन्होंने सिंगर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। उस घटना से हर किसी का दिल दहल गया था।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग, STF को मिला था इनपुट
एल्विश यादव से खास कनेक्शन
गौरतलब है कि रैपर राहुल फाजिलपुरिया सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री नहीं बल्कि बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में लड़की कर गई चुल्ल गाना गया था। इसके अलावा फाजिलपुरिया का एल्विश यादव से खास कनेक्शन है। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। यही नहीं एल्विश पर लगे सांप के जहर वाले मामले में भी उनका नाम सामने आया था