---विज्ञापन---

Rapper Badshah ने क्यों मांगी माफी? इंटरव्यू में यो यो हनी सिंह बोले-मैं उसे अपना नहीं मानता

Honey Singh Vs Rapper Badshah: बॉलीवुड में दो रैपर हनी सिंह और बादशाह के बीच सालों से दुश्मनी चली आ रही थी। रैपर इंडस्ट्री में एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा ने दोनों को खिलाफ कर रखा था। हालांकि कुछ दिन पहले बादशाह ने हनी सिंह से माफी मांगी जिसके बाद दोनों के बीच सबकुछ सुलझ गया था। अब हनी सिंह ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है। क्या कुछ कहा है हनी सिंह ने, इस रिपोर्ट में देखिए।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jul 26, 2024 09:52
Share :
Honey Singh On Rapper Badshah
Honey Singh On Rapper Badshah

Honey Singh On Rapper Badshah: रैप इंडस्ट्री के किंग माने जाने वाले रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर नोंकझोंक देखने को मिलती रही है। दोनों ही रैपर ने एक दूसरे पर कई बार आरोप लगाए हैं, कई बार ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए हैं जिन्हें सुनकर किसी को भी अच्छा नहीं लगा। दोनों की दुश्मनी समय के साथ बस और ज्यादा कट्टर ही हुई है। इसी बीच बीते दिनों रैपर बादशाह ने यो यो हनी सिंह से सॉरी कहा था और अपने 15 साल पुराने विवाद को खत्म करने की कोशिश की थी। साल 2011 से जो विवाद दोनों के बीच चलता आ रहा था उसे बादशाह ने खत्म करने का प्रयास किया। रैपर बादशाह ने रैप ग्रुप माफिया मुंडीर को छोड़ दिया था। अब हनी सिंह ने उनकी इस माफी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। क्या कुछ कहा है हनी सिंह ने इस रिपोर्ट में देखिए।

बादशाह को लेकर हनी ने कही ये बात

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बादशाह की माफी पर हनी सिंह की प्रतिक्रिया आई। इस इंटरव्यू में जब हनी सिंह से पूछा गया कि क्या वो बादशाह के साथ दोस्ती करने के मूड में हैं, तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे तो ये समझ ही नहीं आता कि हमारे बीच का क्या विवाद था, क्या कोई नतीजा निकल पाया, लोग हमारी लड़ाई को लेकर सालों से बातें करते आ रहे हैं लेकिन उसके बारे में क्यों बात होती है, क्यों बादशाह ने माफी मांगी है, क्या मुझे इन सभी बातों पर कुछ कहना चाहिए।’

---विज्ञापन---

बादशाह मेरा दोस्त नहीं-हनी सिंह

हनी सिंह ने आगे बात करते हुए इस इंटरव्यू में कहा कि मेरा बादशाह से कोई लेना देना नहीं है। मैं उसे अपना मानता ही नहीं हूं। ना ही बादशाह मेरा दोस्त है। अगर वैसा होता को बात कुछ अलग होती। फिर मैं इस पर कुछ ना कुछ जरूर कहता। लेकिन क्योंकि मैंने वो वीडियो ही नहीं देखा है जिसमें उन्होंने सभी गलतफहमियों को दूर करने के लिए कहा था तो मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।

---विज्ञापन---

हनी सिंह ने आगे बात करते हुए कहा कि ‘भगवान शिव की बादशाह पर कृपा है, इसलिए वो उम्मीद करते हैं कि वो आगे भी अपने करियर में बहुत अच्छा करें। हनी सिंह ने फिर से इस बात पर जोर दिया कि बादशाह से मेरा कोई लेना देना नहीं। मेरी जिंदगी में जो लोग मेरे करीब हैं वो सभी मुझे बहुत प्यारे हैं। मैंने कभी दोस्ती में किसी एक भाई द्वारा दूसरे भाई को अपमानित करते हुए नहीं देखा है।’

बादशाह ने हनी सिंह से मांगी थी माफी

आपको बता दें कुछ समय पहले देहरादून में एक कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने हनी सिंह और अपने झगड़े को पब्लिकली सभी के सामने सुलझाने की कोशिश की था। उन्होंने ग्रैफेस्ट 2024 के दौरान अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी थी और स्टेज पर सभी के सामने हनी सिंह के साथ अपने झगड़े को दूर करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब मेरे मन में उनके लिए काफी द्वेष था लेकिन अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं।’

बादशाह-हनी सिंह ने साथ में किया काम

बादशाह और हनी सिंह दोनों ही कलाकारों ने बॉलीवुड में भी कई हिट गाने दिए हैं। दोनों ने अपने-अपने करियर की शुरुआत रैप ग्रुप माफिया मुंडीर के मेंबर के तौर पर की थी जिसमें इनके अलावा इक्का, रफ्तार जैसे रैपर भी शामिल थे। दोनों ने साथ कई गाने गाए जिसमें बैंड ने खोल बोतल, बेगानी नार बुरी, दिल्ली के दीवाने समेत कई फेमस गाने शामिल हैं। हालांकि जब दोनों के बीच खटपट हुई तो लगातार दोनों एक दूसरे पर निशाना साधते रहे।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3: फिनाले से पहले विनर कैंडिडेट की गेम एक्स्पोज़, टॉप 5 से हुआ आउट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jul 26, 2024 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें