Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestants: बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों काफी ड्रामा और बवाल देखने को मिल रहा है। शो का सेकेंड आखिरी हफ्ता चल रहा है ऐसे में कंटेस्टेंट्स अब खुलकर एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। हाल ही में घर में एक इलेक्शन कैंपेन हुआ जिसमें तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे की खामियां बताते हुए खुद को वोट देने के लिए कहा। इस दौरान लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे के बारे में भी काफी कुछ कह दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि लवकेश कटारिया जो ट्रॉफी के बड़े दावेदार शुरू से ही माने जा रहे थे वो टॉप 5 की लिस्ट में भी नहीं आते हैं? जी हां ‘द खबरी’ की टॉप 5 लिस्ट में लवकेश का नाम नहीं है, आखिर कौन हैं लिस्ट के मुताबिक टॉप 5 जो शो जीतना डिजर्व करते हैं चलिए रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
1. सना मकबूल
सना मकबूल शो की शुरुआत से ही काफी दमदार खिलाड़ी लग रही हैं। वो पहले दिन से ही गेम में काफी एक्टिव हैं, सना सभी को पहले ही क्लियर कर चुकी हैं कि शो को जीतने के लिए आई हैं इसलिए चाहे उन्हें अपने दोस्तों के खिलाफ ही क्यों ना जाना पड़े लेकिन शो की ट्रॉफी जीतने के लिए वो कुछ भी करेंगी। सना को लिस्ट में पहला नंबर मिला है यानी वो ‘द खबरी’ की लिस्ट के मुताबिक शो जीत रही है। आपको बता दें ये लिस्ट शो में कंटेंट देने के अलावा फैन्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
2. रणवीर शौरी
सना मकबूल के बाद लिस्ट में दूसरा नंबर रणवीर शौरी का आता है। रणवीर शौरी गेम में पहले दिन से ही डंके की चोट पर अपनी राय घरवालों के सामने रख रहे हैं। रणवीर की गेम भी काफी दमदार है। वो कंटेस्टेंट्स को खुलकर खरी-खोटी सुनाते हैं। ना तो किसी से डरते हैं ना ही अपना ऑपिनियन शेयर करने के वो किसी भी तरह का परहेज करते हैं। इसलिए वो लिस्ट में नंबर 2 पर आ रहे हैं।
#BiggBossOTT3 Top 5
---विज्ञापन---According to us here the most deserving top 5 based on Content+Personality+Fanbase (Own fans)
1 #SanaMakbul
2 #RanvirShorey
3 #ArmaanMalik
4 #VishalPandey
5 #ShivaniKumari— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 25, 2024
3. अरमान मलिक
इस शो की शुरुआत से ही अरमान मलिक ने काफी कंटेंट दिया है, उन्होंने हर टास्क में अपना बेस्ट किया है। घरवालों की चुगलियों से लेकर अपनी टीम को जितवाने की प्लानिंग तक वो गेम में काफी एक्टिव नजर आए हैं। यही वजह है कि अरमान गेम में काफी स्टॉन्ग लग रहे हैं और शो को कंटेंट देने के हिसाब से वो नंबर 3 पर हैं।
4. विशाल पांडे
विशाल पांडे ने भी शो में अपनी पर्सनेलिटी कंटेस्टेंट्स के आगे खुलकर दिखाई है। उन्होंने खुलकर अपनी गेम खेली है। शो में जहां एक तरफ अपनी दोस्ती दिखाई वहीं विशाल के कट्टर दुश्मन भी शो में नजर आए हैं।
5. शिवानी कुमारी
गांव की छोरी शिवानी कुमारी का जलवा भी बखूबी देखने को मिला है। शो में अपनी देशी भाषा, अपने इमोशन्स से शिवानी ने फैंस और जनता को काफी एंटरटेन किया है। शिवानी ने दिल से खेलते हुए गेम को काफी अच्छे से हैंडल किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के ये 4 कंटेस्टेंट शो पर बोझ! न नॉमिनेट, न एलिमिनेट, न विनर क्वालिटी