---विज्ञापन---

Ranveer Singh: प्रीमियर लीग एंबेसडर रणवीर सिंह बोले- ‘महानतम खिलाड़ियों से मिलना एक शानदार अनुभव रहा’

Ranveer Singh: सुपरस्टार रणवीर सिंह को भारत में प्रीमियर लीग का एंबेसडर बनाया गया है। वह खेल के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं। विभिन्न खेलों के बारे में उनकी नॉलेज और खेल आयोजनों में उनकी उपस्थिति फैंस को खूब पसंद आती है। प्रीमियर लीग को लेकर फैंस का उत्साह जमकर देखने को […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 4, 2023 18:03
Share :
Ranveer Singh attends Premier League matches
Ranveer Singh attends Premier League matches

Ranveer Singh: सुपरस्टार रणवीर सिंह को भारत में प्रीमियर लीग का एंबेसडर बनाया गया है। वह खेल के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं। विभिन्न खेलों के बारे में उनकी नॉलेज और खेल आयोजनों में उनकी उपस्थिति फैंस को खूब पसंद आती है।

प्रीमियर लीग को लेकर फैंस का उत्साह जमकर देखने को मिल रहा है। सुपरस्टार रणवीर सिंह पिछले पांच दिनों से यूके में हैं। रणवीर प्रीमियर लीग खेलों के माहौल में ढलकर प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। साथ ही अभिनेता क्लब प्रशिक्षण मैदानों का दौरा भी कर रहे हैं।

पे मर्टेसेकर और गिल्बर्टो सिल्वा से की मुलाकात

अपनी यात्रा के दौरान रणवीर सिंह को कई प्रीमियर लीग दिग्गजों के साथ बातचीत करने का मौका मिला है। साथ ही उन्होंने मैच में पे मर्टेसेकर और गिल्बर्टो सिल्वा से मुलाकात भी की है। रणवीर सिंह ने आर्सेनल के स्टेडियम में स्काई स्पोर्ट्स मैच डे शो में भी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्हें सेस्क फेब्रेगास, जिमी फ्लॉयड हैसलबैंक और पैट्रिक वीरा के साथ भी बातचीत है। इसके बाद उन्होंने आर्सेनल और चेल्सी के बीच मैच का आनंद लिया है।

हॉल ऑफ फेम कार्यक्रम में लिया भाग

वेस्ट हैम ट्रेनिंग ग्राउंड के अपने दौरे के बाद रणवीर सिंह ने प्रीमियर लीग हॉल ऑफ फेम कार्यक्रम में भाग लिया। जहां उन्होंने प्रीमियर लीग के दिग्गजों, आर्सेन वेंगर, रियो फर्डिनेंड, पेट्र चेक और पीटर शमीचेल के साथ कुछ यादगार बातचीत साझा की है।

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं- रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने इस बारे में भी बात की और कहा कि- कैसे भारत के लिए प्रीमियर लीग के एंबेसडर होने के नाते उन्हें एक फुटबॉल प्रेमी के रूप में बेहतरीन अवसर मिले हैं। उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि- “फुटबॉल इतिहास के कुछ महानतम खिलाड़ियों से मिलना एक शानदार अनुभव रहा है।

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनसे सीखने और खेल के प्रति उनके जुनून को करीब से देखने का मौका मिला। प्रीमियर लीग के साथ मेरे जुड़ाव ने मुझे इन असाधारण अनुभवों तक पहुंच प्रदान की है और मैं इस तरह के एक उत्कृष्ट समुदाय का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

First published on: May 04, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें