---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मैं शादी या बच्चे नहीं कर सकता…’, Ex गर्लफ्रेंड ने खोली रणवीर इलाहाबादिया की पोल! शेयर किया स्क्रीनशॉट

रणवीर इलाहाबादिया ने दिवाली के मौके पर एक एआई पोस्ट शेयर की, जिसमें कपल को देखा गया. उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने उनकी रिलेशनशिप कंफर्म मानी है. ऐसे में अब उनकी एक्स निक्की शर्मा ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 22, 2025 12:48
Ranveer Allahbadia, Ranveer Allahbadia Ex girlfriend, Ex Nikki Sharma
Ex गर्लफ्रेंड ने खोली रणवीर इलाहाबादिया की पोल! (Photo- instagram)

Nikki Sharma Exposes Ex Ranveer Allahbadia: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दिवाली 2025 के मौके पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एआई फोटोज ने लोगों का ध्यान खींचा और इसे लेकर माना गया कि उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. हालांकि, इस पर उनकी ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन उनका नाम सीधे तौर से जूही भट्ट से जोड़ा जा रहा है. इसी बीच अब उनकी एक्स निक्की शर्मा की पोस्ट चर्चा में आ गई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने रणवीर की पोल खोल दी.

दरअसल, जैसे ही रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी एआई इमेज शेयर की वैसे ही एक्स गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर उनकी पोल खोलकर रख दी. ये सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनके डर्टी सीक्रेट का खुलासा किया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हार्डी संधू की दिवाली हुई स्पेशल, दूसरी बार पापा बने पंजाबी सिंगर, दिखाई बच्चे की पहली झलक

---विज्ञापन---

निक्की शर्मा ने जिस चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इसमें लिखा है, ‘मैं सदमे में हूं, हमेशा दिखावा करना… वो कुछ महीनों के लिए अच्छा रहेगा और फिर कहेगा, मुझे ट्रॉमा है. मैं शादी और बच्चे नहीं कर सकता.’ अब निक्की ने ये पोस्ट तब शेयर की जब रणवीर ने अपनी रिलेशनशिप को कंफर्म किया है. हालांकि, निक्की ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया है. मगर लोग इसे रणवीर से ही जोड़ रहे हैं. देखना होगा कि इस पर यूट्यूबर का क्या रिएक्शन होता है.

Nikki Sharma Post

यह भी पढ़ें: ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ से ‘मामू’ तक, Asrani के 5 आइकॉनिक रोल हमेशा रहेंगे याद

रणवीर इलाहाबादिया ने कंफर्म किया रिलेशनशिप?

रणवीर इलाहाबादिया ने दिवाली के मौके पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थी. इसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें अपनी रियल वाली शेयर की लेकिन, इसी में कुछ फोटोज एआई वाली भी देखने के लिए मिली, जिसमें कपल की फोटो थी, जिसे लेकर कहा गया कि फोटो में जुही और रणवीर हैं. कथित तौर पर फोटो में जुही, रणवीर के घर की सजावट कर रही थीं. एआई में मौजूद रंगोली उनकी रियल तस्वीर से मिल रही है. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि यूट्यूबर ने गर्लफ्रेंड के साथ दिवाली मनाई.

यह भी पढ़ें: कौन थे ऋषभ टंडन? जिनकी हार्ट अटैक के चलते चली गई जान, जानिए परिवार में कौन-कौन

First published on: Oct 22, 2025 12:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.