मुंबई: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) का फैंस कबसे इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुकी है। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
बॉक्स ऑफिस पर भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। तीसरे दिन का कलेक्शन भी पहले के मुकाबले कम रहा, मगर ओवरऑल कलेक्शन पर नजर डालें को ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अभी पढ़ें – Kamal Kishore Mishra Arrest: फिल्म मेकर कमल किशोर मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Ram Setu Box Office Collection Day 3)
अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। दूसरे दिन ये आंकड़ा उससे कम रहा लेकिन डबल नंबर्स के साथ इसने 11.40 करोड़ का बिजनेस किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब गुरुवार यानी तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन महज 8.50 करोड़ ही रहा। हालांकि, तीनों में इसने कुल 35 करोड़ कमा लिए हैं, जो इसके अपनोनेंट फिल्म ‘थैंक गॉड’ के मुकाबले काफी अच्छा है।
अक्षय कुमार की इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक में बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और रक्षा बंधन रिलीज हुई है। लेकिन इनमें से किसी ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया। वहीं मेकर्स को उम्मीद थी कि ‘राम सेतु’ पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन ज्यादा बिजनेस करेगी लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। हालांकि, वीकेंड पर ये आंकड़े बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
‘राम सेतु’ के बारे में
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं। अक्षय के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक्शन-एडवेंचर ड्रामा राम सेतु एक पुरातत्वविद् पर केंद्रित है जो यह निर्धारित कर रहा है कि राम सेतु एक मिथक है या वास्तविक स्थान।
पढ़ें: बॉलीवुड के ताजा समाचार E24 Bollywood पर भी