---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो मेरी लाइफ की ऐसी…’, Urmila Matondkar संग अफेयर पर राम गोपाल वर्मा ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

Urmila Matondkar, Ram Gopal Varma: बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिसकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ जाती हैं. आज हम आपको राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के अफेयर के बारे में बता रहे हैं, जिस पर राम गोपाल ने सालों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 5, 2025 23:12
Urmila Matondkar, Ram Gopal Varma
Urmila Matondkar, Ram Gopal Varma. IMAGE CREDIT- social media

Urmila Matondkar, Ram Gopal Varma: बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. हिंदी सिनेमा की सितारों की लव लाइफ हो या फिर मैरिड लाइफ या फिर उनके अलग होने की ही बात क्यों ना हो? इनको लेकर हमेशा चर्चा होती है. आज हम आपको बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ यानी उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा के अफेयर के बारे में बता रहे हैं, जिस पर सालों बाद खुद राम गोपाल ने चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने इस पर क्या कहा है?

राम गोपाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, एक समय ऐसा था, जब राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर के अफेयर की खबरें जोरों पर थी. इतना ही नहीं बल्कि कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि राम और उर्मिला के अफेयर की जानकारी राम की वाइफ को पड़ गई थी. अब सालों बाद राम गोपाल ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए चुप्पी तोड़ी है. राम ने कहा कि वो एक वर्सटाइल एक्ट्रेस है.

---विज्ञापन---

क्या बोले राम गोपाल?

अपनी बात को जारी रखते हुए राम गोपाल ने आगे कहा कि यही वजह थी कि मैंने उनके संग कई सारी फिल्मों में काम किया. उन्होंने कहा कि मैंने अमिताभ बच्चन के साथ ज्यादा काम किया है, लेकिन मैं उसके बारे में बात नहीं कर सकता. इसी तरह से सिस्टम और सोशल मीडिया काम करता है.

वाइफ से ले लिया था तलाक

गौरतलब है कि जब उर्मिला संग राम गोपाल के अफेयर की खबरें उड़ी थी, उस वक्त राम शादीशुदा थे. इसका सीधा असर राम की शादीशुदा लाइफ पर देखने को भी मिला. कहा जाता है कि इसके कुछ वक्त बाद ही राम और उनकी वाइफ अलग हो गए थे, लेकिन राम गोपाल ने वाइफ से तलाक की वजह कुछ और बताई थी.

---विज्ञापन---

राम की बॉयोग्राफी

बता दें कि राम ने अपनी बॉयोग्राफी Guns And Thighs: The Story Of My Life में उर्मिला को लेकर कहा कि वो मेरी लाइफ की ऐसी महिला थी, जिसने मेरे ऊपर काफी गहरा असर छोड़ा था. इसके बाद उर्मिला अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं और कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से साल 2016 में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के 8 साल दोनों ने तलाक ले लिया था.

यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल से शादी पोस्टपोन होने के बाद आया स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट, सगाई की अंगूठी गायब देख ठनका यूजर्स का माथा

First published on: Dec 05, 2025 11:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.