Rakhi Sawant Angry On Hindustani Bhau: हमेशा किसी न किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहने वालीं राखी सावंत ने अब डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान से जुड़े विवाद पर रिएक्ट किया है। इस बार उन्होंने फराह खान को लेकर विवाद में कूदते हुए हिंदुस्तानी भाऊ को खरी-खोटी सुनाई है। राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भाऊ के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। राखी ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं?
हिंदूस्तानी भाऊ पर राखी ने क्या कहा?
दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब फराह खान ने हाल ही में एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई। भाऊ ने फराह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और उनके खिलाफ कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस विवाद में अब राखी सावंत भी उतर आई हैं। राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो भाऊ की इज्जत करती हैं, लेकिन फराह के खिलाफ अपशब्द बोलना उन्हें बिल्कुल स्वीकार नहीं है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
भाऊ पर राखी ने किया हमला
राखी सावंत ने कहा कि हिंदूस्तानी भाऊ, मुंबई सिर्फ तुम्हारा नहीं ये सबका है। तुम हो कौन जो सबको गाली दे रहे हो? तुम्हारी ये हरकतें बिलकुल सही नहीं हैं। मैं अभी तुम्हारी इज्जत करती हूं, लेकिन अगर तुमने फराह खान को बेइज्जत किया, तो मैं तुम्हारी पोल खोल दूंगी।’ राखी ने इस वीडियो में ये भी कहा कि उन्हें पुलिस से उम्मीद है कि वो इस मामले में उचित कदम उठाएगी और भाऊ के खिलाफ कार्रवाई करेगी। राखी ने इस दौरान भाऊ को चेतावनी दी कि वो अपनी बेइज्जती करने से बचें क्योंकि राखी किसी से भी जंग लड़ने के लिए तैयार हैं।
फराह खान का होली पर विवादित बयान
फराह खान, जो इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं, उन्होंने हाल ही में होली के त्यौहार को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। फराह ने कह दिया था कि होली छपरी लोगों का त्योहार होता है’ जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उनके इस बयान को लेकर लोग बेहद नाराज हो गए थे। हिंदुस्तानी भाऊ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef छोड़ने के बाद Dipika Kakar Ibrahim हुईं इमोशनल, बोलीं- फिर से करूंगी कमबैक