Rajinikanth Takes Break From Films: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. रजनीकांत की फिल्में हमेशा ही दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं. रजनीकांत की कोई भी फिल्म हो, बॉक्स ऑफिस पर आते ही बवाल काट देती है. 50 सालों से सुपरस्टार लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. इस बीच रजनीकांत ने एक बड़ा फैसला लिया है. अभिनेता ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है.
रजनीकांत की फोटोज वायरल
दरअसल, रजनीकांत ने फिल्मों से ब्रेक लिया और वो हिमालय की पहाड़ियों में सुकून की तलाश में निकल गए हैं. सोशल मीडिया सुपरस्टार की कई फोटोज भी वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि रजनीकांत मजे से सड़क के किनारे खड़े होकर पत्तल में खाना खा रहे हैं और इस पल को एंजॉय कर रहे हैं. फोटो में एक्टर समग उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं और दोनों का ये चिलआउट मूमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
अभिनेता की सादगी ने छुआ लोगों का दिल
रजनीकांत की ये फोटोज दिखाती हैं कि वो कितने डाउन टू अर्थ पर्सनॉलिटी हैं. अभिनेता की सादगी लोगों के दिलों को छू रही है और हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है. अभिनेता कुछ समय फिल्मों से दूर रहकर आध्यात्मिक सफर पर निकल पड़े हैं. बता दें कि इस वक्त अभिनेता ऋषिकेश में हैं और बीते दिन यानी शनिवार को एक्टर स्वामी दयानंद आश्रम में गए थे और दयानंद को ट्रिब्यूट दिया. इतना ही नहीं बल्कि रजनीकांत ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने मेडिटेशन भी किया.
फिल्म ‘कुली’ नजर आए थे सुपरस्टार
सोशल मीडिया पर रजनीकांत की जो फोटोज वायरल हो रही हैं, उनमें देखा जा सकता है कि एक्टर ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना हुआ है, जिससे उनकी सिंपलसिटी और सादगी का पता चलता है. इसके अलावा अगर अभिनेता की फिल्मों की बात करें तो उन्हें इसी साल आई फिल्म ‘कुली’ में देखा गया था. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा श्रुति हसन, आमिर खान और नागार्जुन जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया था.
यह भी पढ़ें- सच्ची घटना पर बनी Manoj Bajpayee की वो फिल्म, जो 2 घंटे 12 मिनट में उठाएगी अंधविश्वास से पर्दा