Rajinikanth Meets Yogi Adityanath: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 500 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी बीच थलाइवा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की और साथ ही उनके पैर छूकर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ में फिल्म ‘जेलर’ भी देखी। रजनीकांत सीएम योगी से मिलने उनके आवास लखनऊ पहुंचे थे। जहां सीएम योगी ने खुले दिल से उनका स्वागत किया और उनके साथ एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ भी देखी। सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में रजनीकांत अपनी गाड़ी से हाथ जोड़ते हुए उतरते हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के पैर छूते कर उनसे आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो सीएम साहब को फूलों का गुलदस्ता देते हैं। वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा हैं, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
#WATCH लखनऊ: अभिनेता रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। pic.twitter.com/wguLd0msgQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Gadar 2 vs Jailer Box Office Collection: तारा सिंह को पीछे छोड़ आगे निकले थलाइवा, 9वें दिन रचा जबरदस्त इतिहास
एक्शन थ्रिलर मूवी है Jailer का जलवा
रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dilipkumar) के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म अपनी रिलीज वाले दिन लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म नें अपनी रिलीज के 9वें दिन भी कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
#Jailer WW Box Office
Jailer ZOOMS past ₹5⃣0⃣0⃣ cr gross mark on the 10th day.
Making it the second fastest film of Kollywood to enter this club after #2Poin0.
And 3rd entrant to ₹500 cr club after #PonniyinSelvan.
||#Rajinikanth | #ShivarajKumar | #Mohanlal||
Week 1… pic.twitter.com/9Yt3K5uhit
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 20, 2023
कमाई के मामले में Rajnikanth की जेलर ने सबको पछाड़ा
रजनीकांत की फिल्म ‘Jailer’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत से अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), मीरा मेनन (Meera Menon), वसंत रवि (Vasanth Ravi) औ राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।