Gadar 2 vs Jailer Box Office Collection: बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जिसमें साउथ इंडस्ट्री की थलाइवा रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) ने सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। जहां ‘गदर 2’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन करीब 336.13 करोड़ का कलेक्शन किया तो, वहीं ‘जेलर’ ने दुनियाभर में कमाई 500 करोड़ रुपये कमाई कर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
वहीं, सनी देओल (Sunny Deol Gadar 2) की 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रजनीाकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने अपनी रिलीज डेट पर सभी भाषाओं में करीबन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के आस-पास था। वहीं ‘गदर 2’ ने भी अपनी रिलीज डेट पर 40 करोड़ से अपनी जबरदस्त ओपनिंग की थी।
BREAKING: #JailerHits500cr
💯
💯
💯
💯
💯#Jailer BREACHES ₹5⃣0⃣0⃣ cr elite club at the World Wide Box Office in just 10 days.---विज्ञापन---||#Rajinikanth | #ShivaRajKumar | #Mohanlal||
Becomes the THIRD movie from Tamil Cinema to enter this club after #2Point0 & #PonniyinSelvan.
Also,… pic.twitter.com/SZ5ZKe7Q5o
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 19, 2023
यह भी पढ़ें: इन फिल्मों ने महज 8 दिनों में कमाए करोड़ों, जानें किस पोजिशन पर है Gadar 2
रजनीकांत की Jailer का टोटल कलेक्शन
फिल्म ने अपने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ का कारोबार, जिसके बाद अब 9वें दिन कुल मिलाकर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि रजनीकांत से अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan), वसंत रवि (Vasanth Ravi) और मीरा मेनन (Meera Menon) जैसी बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं।
300 NOT OUT… #Gadar2 continues to ROAR… Mass pockets are in an altogether different league… Also, the contribution from Tier 2 and Tier 3 sectors will set a new benchmark… Expect BIGGG JUMP on [second] Sat and Sun… [Week 2] Fri 20.50 cr. Total: ₹ 305.13 cr. #India biz.… pic.twitter.com/OMTP6Z4BJJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2023
सनी देओल की Gadar 2 का टोटल कलेक्शन
वहीं अगर, सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ के कमाई की बात करें, फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का कुल कलेक्शन 335.09 करोड़ रुपये रहा, जिसके बाद फिल्म ने ओवरसीज में करीबन 33.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, दोनों ही फिल्मों ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।