अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का अपना बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और टिकट खिड़की पर इसका तीसरा हफ्ता चल रहा है। इस बीच अब इसकी 16वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk.com की के अनुसार, फिल्म ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 16वें दिन 3.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई अब 139.35 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है और इसके लिए अब इसको सिर्फ 10.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन और करना है। हालांकि, देखने वाली बात होगी कि फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकती है?
ओपनिंग डे से 6 दिन की कमाई
बता दें कि इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म के खाते में 18 करोड़ रुपये आए और चौथे दिन इसने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 5वें दिन 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और 6वें दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
8 से 15 दिन का कलेक्शन
फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 8वें दिन 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 9वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए थे। 10वें दिन 8.25 करोड़ रुपये फिल्म ने कमाई की है। 11वें दिन इस फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और 12वें दिन इस फिल्म ने 4.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 13वें दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये और 14वें दिन 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं, 15वें दिन इस फिल्म ने 40.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- OTT पर तुर्की के शो किए जाएं बैन, Netflix-Prime Video से हटाने की उठी मांग