---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

1 घंटे 48 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिसमें दिखी प्यार-धोखे और नफरत की दास्तान; Z5 पर करें बिंज वॉच

Z5 Thriller Movie: बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जो हाल ही में रिलीज हुई है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. जी5 की इस फिल्म को आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. वीकेंड पर बिंज वॉच करने के लिए ये परफेक्ट चॉइस है.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 28, 2026 14:38
Radhika apte saali mohabbat on z5
जी5 पर ट्रेंड कर रही ये फिल्म

Z5 Thriller Movie: ओटीटी पर थ्रिलर फिल्में छाई हुई हैं. ये फिल्में खाली टाइम में देखने के लिए बेस्ट चॉइस हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जिसमें प्यार, धोखे और नफरत की दास्तान देखने को मिलेगी. Z5 की इस थ्रिलर फिल्म को देखकर आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे, वहीं खाली टाइम में देखने के लिए ये फिल्म बेस्ट चॉइस है. इसमें 2 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलती हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि राधिका आप्टे की ‘साली मोहब्बत’ है. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में जानते हैं.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 2 अलग-अलग टाइमलाइन में आगे बढ़ती है. पहली टाइमलाइन में कविता की कहानी को दिखाया गया है. जो अपने पति को दोस्तों की पार्टी में किसी और महिला के साथ देख लेती है. पति के धोखे से कविता पूरी तरह टूट जाती है. इस दौरान वो एक दूसरी कहानी सुनती है, जो स्मिता की होती है. स्मिता एक छोटे शहर की घरेलू महिला होती है. स्मिता ने बॉटनी में पढ़ाई की होती है और उसे पेड़-पौधों से बहुत प्यार होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो डायरेक्टर जिसने कॉमेडी से ऑडियंस के दिलों में बनाया घर, अब बेटी ‘सुपरहीरोइन’ बन जीत रही दिल; पहचाना कौन?

कहानी में ट्विस्ट

स्मिता दिनभर अपने बगीचे की देखभाल करती है और अपने शराबी पति पंकज की भी खूब सेवा करती है. स्मिता का पति कर्ज चुकाने के लिए स्मिता के पुश्तैनी घर को बेचने का दबाव डालता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस बीच स्मिता के घर में उसकी कजिन सिस्टर शालिनी की एंट्री होती है और शालिनी स्मिता के पति के साथ संबंध बनाने लगती है और स्मिता को इसका पता चलते ही वो टूट जाती है. इस दौरान स्मिता की जान पर भी खतरा मंडराने लगता है. अब क्लाइमैक्स में क्या होता है ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को जी5 पर देखना होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Arijit Singh ने किस गाने से बॉलीवुड में की एंट्री? आते ही बन गए थे आशिकों के फेवरेट; फिर जमाई धाक

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें राधिका आप्टे के साथ-साथ दिव्येंदु शर्मा, अनुराग कश्यप, कुशा कपिला, शरत सक्सेना और सौरसेनी मैत्रा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है. वीकेंड पर देखने के लिए ये फिल्म बेस्ट चॉइस है.

First published on: Jan 28, 2026 02:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.