---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa 2 अब इस देश के बॉक्स ऑफिस पर करेगी ‘रूल’, भारत में कर चुकी है 1200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का अपना फैनबेस है और इस फिल्म को लोगों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. हर किसी को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 3, 2025 21:22
Pushpa 2
Pushpa 2. image credit- social media

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को फैंस का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस लूटने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इस फिल्म को भारत में लोगों का बेहद प्यार मिला था. निर्देशक सुकुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब एक बार फिर से सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ये फिल्म एक बार फिर से थिएटर्स में लग रही है? तो आपको बता देते हैं कि ये फिल्म फिर से सिनेमाघरों में लग तो रही है, लेकिन इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में. अब आप सोच रहे होंगे कि ये किस देश के थिएटर्स में आने वाली हैं? तो आइए जानते हैं…

जापान में रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ अगले साल 16 जनवरी 2026 को जापान में रिलीज होने वाली है. जी हां, भारत के बाद अब ये फिल्म जापान के थिएटर्स में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. जापान में फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटर गीक पिक्चर्स इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है.

---विज्ञापन---

एक्स पर शेयर किया पोस्ट

इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘कोनिचिवा, निहोननोतोमोयो’ भारतीय सिनेमा की हिट फिल्म जापान में पूरी गर्मजोशी के साथ रिलीज के लिए तैयार है. पुष्पा राज 16 जनवरी, 2026 को जापान के थिएटर्स में छाने वाली है और जंगल की आग की तरह फैल जाएगी, #पुष्पा2इनजापान #पुष्पा2दरूल #पुष्पाकुन्रिन #वाइल्डफायरपुष्पा.

---विज्ञापन---

भारत में 1233.73 करोड़ का नेट कलेक्शन

इस पोस्ट के सामने आने के बाद हर कोई बेहद एक्साइटेड नजर आ रहा है. बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर राज किया था. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 1233.73 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 811.45 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

दुनियाभर का कलेक्शन

इसके अलावा अगर इसके दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,742 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म जापान की टिकट खिड़की पर कितना कलेक्शन करती है? और फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?

यह भी पढ़ें- ‘हानिया आमिर से लेकर दानिश तैमूर तक…’, इंस्टाग्राम पर शो हुए पाक स्टार्स के अकाउंट, क्या फिर आया कोई गिल्च या हटा बैन?

First published on: Dec 03, 2025 09:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.