बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस अपने रोमांटिक किस्सों और लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और करवा चौथ से जुड़ा रोमांटिक किस्सा शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि जब चांद नहीं दिखा था तो उन्होंने बादलों में जाकर अपना व्रत खोला था. चलिए बताते हैं इस रोमांटिक किस्से के बारे में…
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंची थीं. इस शो के तीसरे सीजन की शुरुआत 20 दिसंबर से हो चुकी है. इस बातचीत में एक्ट्रेस ने काफी कुछ खुलासे किए. ऐसे में अब इसी दौरान उन्होंने निक जोनस से जुड़ा रोमांटिक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया, ‘एक बार वो स्टेडियम में थे कहीं पर और स्टेडियम में शो हो रहा है. चांद मिल ही नहीं रहा है. बादल थे बारिश आने वाली थी. वहां 60-70 हजार लोग थे और वो शो किए जा रहे थे. 10-11 बज गए. चांद दिख ही नहीं रहा है. तो ये बड़ी रोमांटिक चीज है मैं बता रही हूं.’
यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘अवतार 3’ ने रचा इतिहास, तीन दिन में की 3100 करोड़ की कमाई, नहीं थम रही ‘धुरंधर’ की भी रफ्तार
फिर प्रियंका चोपड़ा ने बादलों में खोला था व्रत
प्रियंका चोपड़ा, कपिल शर्मा से बात करते हुए आगे बताती हैं, ‘वो मुझे प्लेन में बैठाकर बादलों के ऊपर ले गए और वहां पर हमने व्रत खोला था.’ कपिल शर्मा इस किस्से को जानकर हैरान रह जाते हैं वो फिर से प्रियंका से कहते हैं, ‘बादलों में व्रत खोला?’ इस पर एक्ट्रेस ने फिर से कंफर्म किया, ‘हां बदलों में खोला था व्रत.’
यह भी पढ़ें: ‘3 बड़े बेटों की मां को…’, 50 करोड़ के मानहानि केस पर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता ने तोड़ी चुप्पी
प्रियंका चोपड़ा ने खोला ‘वाराणसी’ के बजट का राज
इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ महेश बाबू लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘वाराणसी’ से जुड़े अपडेट्स भी शेयर किए थे. इस दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि 1300 करोड़ में फिल्म बन रही है? इस पर देसी गर्ल ने हामी भरती हैं. आपको बता दें कि ‘रामायणम्’ के बाद राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ दूसरी सबसे ज्यादा बजट की फिल्म है, जिसे दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. इसका बजट 4000 करोड़ तय किया गया है. पहली फिल्म को दिवाली 2026 और दूसरी को मार्च 2027 में रिलीज किया जाएगा.










