---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘पहले सुशांत चला गया और अब…’, Priya Marathe के निधन से टूटीं Pavitra Rishta को-स्टार

Priya Marathe Death: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं एक्ट्रेस की पवित्र रिश्ता की को-स्टार ने प्रिया के निधन पर दुख जताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 1, 2025 07:22

Priya Marathe Death: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं हैं। एक्ट्रेस का कैंसर से निधन हो गया है। प्रिया मराठे के निधन से हर इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ उनके फैंस भी सदमे में हैं। वहीं अब प्रिया मराठे की को-स्टार उषा नाडकर्णी का रिएक्शन सामने आया है। इंटरव्यू में प्रिया मराठे के बारे में बातचीत करते हुए उषा काफी इमोशनल हो गईं। उषा के साथ-साथ प्रिया के चाहने वालों को भी सदमा लगा है। कम उम्र में एक्ट्रेस के निधन से हर कोई हैरान है। चलिए आपको भी बताते हैं उषा ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Priya Marathe के पति कौन हैं, कैसे शुरू हुई थी एक्ट्रेस और Shantanu S. Moghe की लव स्टोरी?

---विज्ञापन---

क्या बोलीं उषा नाडकर्णी?

टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में प्रिया मराठे के निधन पर उषा का भी दर्द छलक पड़ा। उषा भावुक होते हुए बोलीं, ‘ये कोई जाने की उम्र नहीं थी। अभी कुछ टाइम पहले ही उसकी शादी हुई थी। अभी उसे अपना परिवार शुरू करना था, बच्चों की परवरिश करनी थी। बीमारी के दौरान मैंने भी सोचा था कि मैं उससे मिलूं लेकिन उसने मुझे मिलने से मना कर दिया था क्योंकि उसे लगता था कि वो अब दिखने में अच्छी नहीं लगती है। कैंसर के इलाज के कारण उसके बाल भी झड़ गए थे।’

प्रिया के जाने से हुईं भावुक

उषा ने आगे कहा, ‘पहले हमें छोड़कर सुशांत चला गया और अब प्रिया मराठे भी हमें छोड़कर चली गई। भगवान दोनों की आत्मा को शांति दें। पवित्र रिश्ता के सेट पर हमने साथ में काफी टाइम बिताया है। सेट का माहौल एकदम घर जैसा ही होता था। प्रिया ने कभी भी किसी से बदतमीजी नहीं की थी और ना ही कभी पलटकर किसी को जवाब दिया था। वो हमेशा एक समझदार बच्ची की तरह ही सेट पर सबके टाइम बिताती थी।’

---विज्ञापन---

कई साल से इंडस्ट्री से थीं गायब

प्रिया मराठे के जाने से उषा के साथ-साथ उनके फैंस भी सदमे में हैं। प्रिया ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने हिंदी इंडस्ट्री के साथ-साथ मराठी इंडस्ट्री में भी अपनी खूब पहचान बनाई थी। वहीं इसके साथ ही वो कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी नजर आ चुकी थीं। सीरियस एक्टिंग से ऑडियंस को भावुक करना हो या फिर कॉमेडी से ऑडियंस को हंसाना हो, प्रिया सब कुछ बड़ी खूबसूरती से करती थीं। हालांकि प्रिया पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से गायब थीं और अपने कैंसर का इलाज करा रही थीं।

यह भी पढ़ें: Priya Marathe की नेटवर्थ कितनी है, आखिरी बार पति Shantanu Moghe संग कहां गई थी एक्ट्रेस?

First published on: Sep 01, 2025 07:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.