---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Prime Video पर सितंबर में दस्तक देंगी ये 4 फिल्में-सीरीज, एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा वीकेंड

Prime Video September Release: प्राइम वीडियो पर ऑडियंस को सितंबर के महीने में एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। इस महीने 4 बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज प्राइम पर दस्तक देने जा रही हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 2, 2025 10:19

Prime Video September Release: सितंबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए धमाकेदार होने वाला है। इस महीने प्राइम वीडियो पर 4 शानदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। वीकेंड पर आप इन फिल्मों और सीरीज का मजा उठा सकते हैं। वहीं इनमें से कुछ सीरीज और मूवीज को तो आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर आराम से पॉपकॉर्न खाते हुए एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन सीरीज और फिल्मों के नाम शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस से भरा हर सीन, Prime Video पर मौजूद

---विज्ञापन---

Maalik

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ये एक्शन मूवी 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर ही दस्तक देने जा रही है। सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर ये धमाल मचा पाती है या नहीं। इस मूवी को पुलकित ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी बैठकर देख सकते हैं।

Do you Wanna Partner

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की ये सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा है। प्राइम वीडियो पर ये सीरीज 12 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। मूवी की कास्ट की बात करें तो तमन्ना और डायना के साथ इस सीरीज में श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता और रणविजय सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप अपने फ्रेंड्स के साथ बैठकर वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Hotel Costiera Season 1

ये एक्शन सीरीज 24 सितंबर को प्राइम पर दस्तक देगी। इसे आप इटालियन और इंग्लिश भाषा में देख सकते हैं। इस सीरीज में जेसी विलियम्स ने डेनियल लुका की भूमिका निभाई है। वहीं इसे एमी अवॉर्ड विन एडम बर्नस्टीन और जियाकोमो मार्टेली ने डायरेक्ट किया है।

Gen V Season 2

अमेरिकन सुपरहीरो सीरीज 17 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें जैज सिंक्लेयर, लिज ब्रॉडवे, मैडी फिलिप्स, लंदन थोर, डेरेक लूह, आसा जर्मन और हैमिश लिंकलेटर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Prime Video पर छुपी 1 घंटे 50 मिनट की थ्रिलर मूवी, जिसके क्लाइमैक्स के सामने Drishyam भी फेल

First published on: Sep 02, 2025 10:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.