Prabhas Getting Married: अभी-अभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभास जो इस वक्त इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं अब वो भी शादी करने जा रहे हैं। जी हां, सुनकर भले ही अब आपको झटका लगा होगा लेकिन अब उनकी शादी को लेकर काफी कुछ सुनने में आया है। किसी करीबी रिश्तेदार ने ही बाहुबली एक्टर की वेडिंग डिटेल्स रिवील की है। कहा जा रहा है कि प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ की रिलीज़ के बाद ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: नवरात्रि सेलिब्रेशन में होगा बड़ा धमाका, अनुज पर लगेगा गलत होने का आरोप
करीबी ने किया शादी का खुलासा
अब प्रभास की आंटी Shyamala Devi ने इस बारे में बात करते हुए मीडिया को कहा है, ‘हमारे पास Durgamma का आशीर्वाद है। ईश्वर हम सभी का अच्छे से ख्याल रखेगा। प्रभास की शादी जरूर होगी और जल्द ही होगी। हम आप सभी को शादी के लिए इनवाइट करेंगे और इसका जश्न मनाएंगे।’ अब सवाल ये उठता है कि प्रभास की दुल्हन कौन होगी? दरअसल, एक्टर का नाम अब तक कई बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। कभी अनुष्का शेट्टी तो कभी कृति सेनन के साथ प्रभास के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आती हैं।

Image Credit: Google
कब और कहां होगी शादी?
हालांकि, कृति और उनके बिछा ऐसा कुछ भी नहीं है। ये दोनों तो बस दोस्त हैं। ऐसे में अब प्रभास की दुल्हन कौन होगी इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन एक्टर की शादी कहां होगी इस राज़ से पर्दा उठ चुका है। खुद एक बार एक्टर ने अपने एक फिल्म के प्रमोशन के इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहां था कि वो बस तिरुपति में ही शादी करेंगे। ऐसे में अभी डेस्टिनेशन तो कंफर्म है लेकिन वेडिंग डेट और ब्राइड को लेकर कोई क्लू सामने नहीं आया है।
प्रभास का रिएक्शन
दूसरी ओर अभी तक प्रभास का अपनी शादी पर कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में इस खबर को कंफर्म नहीं किया जा सकता। उनकी शादी की रूमर्स में कितनी सच्चाई है ये तो बस प्रभास ही बता सकते हैं। इसके अलावा बात अगर एक्टर की फिल्म ‘Salaar Part 1: Ceasefire’ की करें तो ये एक्शन और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म से फैंस को काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं।